Dipika Kakar: प्रेग्नेंसी में दीपिका कक्कड़ को हो गई ऐसी बीमारी, ब्लड शुगर लेवल भी हुआ हाई, शेयर किया वीडियो
Dipika Kakar Pregnancy एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक व्लॉग शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्राइमेस्टर में थोड़ी दिक्कत हो गई है। जानते हैं एक्ट्रेस को आखिर क्या हुआ है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Dipika Kakar Gestational Diabetes in Pregnancy: 'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जल्द ही अपनी जिंदगी के नए फेज में एंट्री करने वाली हैं। शादी के 5 साल बाद वह मां बनेंगी। एक्ट्रेस ने जब से अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया है, तभी से वह लगातार इस खूबसूरत फेज के हर मोमेंट को फैंस के साथ शेयर कर रही हैं।
अभी तक दीपिका की प्रेग्नेंसी बहुत स्मूथ चल रही थी, लेकिन अब तीसरे ट्राइमेस्टर में उन्हें एक समस्या हो गई है, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट वीडियो में बताया है।
प्रेग्नेंसी में दीपिका को हुई डायबिटीज
फिलहाल पर्दे से दूर दीपिका कक्कड़ सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। बात चाहे अच्छी हो या बुरी, वह सारी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों को देती रहती हैं। व्लॉग में दीपिका ने बताया कि ब्लड टेस्ट के बाद उन्हें पता चला कि जेस्टेशनल डायबिटीज है। एक्ट्रेस का कहना है कि ये डायबिटीज प्रेग्नेंट महिलाओं में 24 से 28वें हफ्ते में विकसित होती है।
Photo- Instagram/Dipika Kakar
लेटेस्ट रिपोर्ट्स में एक्ट्रेस का ब्लड शुगर लेवल काफी हाई है। दीपिका ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि उन्हें डायबिटीज है तो वह परेशान हो गई थीं कि कहीं उन्होंने ज्यादा आम, चावल या स्वीट तो नहीं खाया। हालांकि, घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अच्छी बात ये है कि वह इसे दवाइयों , डाइट और एक्सरसाइज से कंट्रोल किया जा सकता है।
डायबिटीज से ऐसे छुटकारा पा रहीं दीपिका
प्रेग्नेंसी के दौरान हुई डायबिटीज से मुक्ति पाने के लिए दीपिका ने सारी मीठी चीजें छोड़ दी हैं। मीठे फ्रूट्स भी नहीं खा रही हैं और ना ही खजूर खा रही हैं। खाने को लेकर कुछ पाबंदियां हैं, जिन्हें वह फॉलो कर रही हैं। एक्सरसाइज कर रही हैं।
वीडियो में दीपिका कहती हैं- एक घंटा वॉक कर रही हैं। साथ ही अब वह खाने के बाद भी वॉक करने की कोशिश करेंगी। प्रॉब्लम्स आगे ना बढ़े, इसलिए दीपिका अपने खाने-पीने और एक्सरसाइज पर बखूबी ध्यान देने की कोशिश कर रही हैं।
Disclaimer: ये स्टोरी दीपिका कक्कड़ के निजी अनुभवों के आधार पर लिखी गई है, जो उन्होंने अपनी वीडियो में बताए हैं। इसे किसी चिकित्सीय सलाह के तौर पर न लिया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।