Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dipika Kakar Video: 'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ ने बताया कब आएगा नन्हा मेहमान, डिलीवरी डेट का खुलासा

    Dipika Kakar Video ससुराल सिमर का में सिमर बनकर सालों तक दर्शकों का मनोरंजन करने वालीं दीपिका कक्कड़ जल्द ही मां बनने जा रही हैं। अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय कर रही एक्ट्रेस ने एक वीडियो में अपनी डिलीवरी डेट का खुलासा किया।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Mon, 20 Mar 2023 01:27 PM (IST)
    Hero Image
    Dipika Kakar Delivery Date Revealed in Viral Video Sasural Simar Ka Actress Flaunts Baby Bump/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Dipika Kakar Video: ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम जल्द ही नन्हें मेहमान का स्वागत करने वाले हैं। फिलहाल दीपिका कक्कड़ अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एन्जॉय कर रही हैं।

    हालांकि, अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कई बार एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए उनकी प्रेग्नेंसी को फेक बता रहे थे।

    अब हाल ही में बिग बॉस 12 की विनर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस अपनी डिलीवरी टाइम का खुलासा करते हुए नजर आ रही हैं।

    दीपिका कक्कड़ के घर में इस दिन आएगा नन्हा मेहमान

    बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दीपिका कक्कड़ के इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वह पिंक और व्हाइट रंग के सूट में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उनके चेहरे का ग्लो देखते ही बन रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन महीने पहले ही एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी की खबर एक खास अंदाज में फैंस को दी थी। अब हाल ही में जब पैपराजी ने उनसे उनकी आने वाली खुशी के बारे में पूछा, तो दीपिका ने बड़े ही प्यार से बोला बस अब कुछ ही दिन बाकी हैं।

    जिसके बाद पीछे से किसी ने बोला, सिर्फ 21 दिन, तो दीपिका कक्कड़ भी उनकी बात में हामी भरते हुए नजर आईं। यानी कि 21 दिन के हिसाब से दीपिका कक्कड़ की डिलीवरी 12 से 15 अप्रैल के बीच हो सकती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    सोशल मीडिया पर कुछ ने लुटाया प्यार, तो कुछ ने मारा ताना

    दीपिका कक्कड़ को उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले कुछ ट्रोल्स ने घेर लिया था। हालांकि, उनके फैंस समर्थन में सामने आए थे। एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जहां फैंस ने दीपिका को सिंपल लड़की बताते हुए उन्हें अपना पूरा सपोर्ट दिया, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ट्रोल्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

    एक यूजर ने दीपिका पर निशाना साधते हुए लिखा, 'इनको बच्चे की सेफ्टी से ज्यादा हील्स की पड़ी होती है'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'चार महीनो की प्रेग्नेंट थी ना, फिर 21 दिन कैसे बचे हुए हैं'। अन्य यूजर ने लिखा, 'अभी दो दिन पहले ही ये सही से चल रही थी, रील बना रही थी। यहां मैडम ने भीड़ देखते ही 9 महीने की एक्टिंग करना शुरू कर दिया, कितनी फेक लेडी है'। हालांकि, इस बीच उनके फैंस एक्ट्रेस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।