Poonam Dhillon ने पेमेंट को लेकर बताया टीवी इंडस्ट्री के काला सच, बोलीं- 'तीन महीने तक नहीं मिलता पैसा'
Poonam Dhillon On Late Payment बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों हर किसी की फेवरेट मानी जाती हैं। हाल ही में पूनम ने खुलासा किया है कि टीवी इंडस्ट्री में पेमेंट को लेकर काफी मारामारी होती है और सेलेब्स को अपनी मेहनत के पैसे के बदले तीन महीने तक इंतजार करना पड़ता है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं। अपने एक्टिंग करियर में बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्द तक शानदार अदाकारी की छाप छोड़ने वालीं पूनम ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने हर किसी को सोच में डाल दिया है।
पूनम ढिल्लों के मुताबिक टीवी इंडस्ट्री में पेमेंट को लेकर काफी मारामारी करनी पड़ती है। सेलेब्स को उनकी मेहनत का पैसे लेने के लिए तीन महीनों का इंतजार करना पड़ता है। आइए जानते हैं कि उन्होंने और क्या-क्या कहा है।
टीवी इंडस्ट्री में लेट मिलता है पैसा
सिर्फ हिंदी सिनेमा ही नहीं बल्कि बतौर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने छोटे पर्दे पर राज किया है। उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में अपनी शानदार अदाकारी जलवा बिखेरा है। इस लिहाज से वह टीवी इंडस्ट्री के हर पहलू से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। हाल ही में समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक मीडिया इंटरव्यू में पूनम ने टीवी इंडस्ट्री में देरी से मिलने वाले पेमेंट का मुद्दा उठाया है और काला सच उजागर किया है। उन्होंने कहा है-
ये भी पढ़ें- Yash Chopra की धमकी से जब 70 के दशक की टॉप एक्ट्रेस हो गई थी परेशान, मजबूरी में करनी पड़ी फिल्म
एक समय हुआ करता था कि कलाकारों को उनका काम खत्म होने के तुरंत बाद पैसे मिलते थे। फिर वो एक दिन का काम हो या फिर किसी प्रोजेक्ट के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन क्यों न किया हो। लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं है। खासतौर पर टीवी जगत में पेमेंट को लेकर काफी दिक्कतें सेलेब्स फेस करनी पड़ती हैं।
अब छोटे पर्दे पर काम करने वाले कलाकारों को 90 दिनों बाद पैसा मिलता है। अब जरा सोचिए की तीन महीने तक कोई बिना पैसे कैसे सर्वाइव कर सकता है। 20 साल पहले चीजें काफी आसान हुआ करती थीं, लेकिन अब लेट पेमेंट मिलना चिंता का विषय है।
इस तरह से पूनम ढिल्लों ने टीवी कलाकारों को मिलने वाली लेट सैलेरी को लेकर आपत्ति जताई है। बता दें कि सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) की अध्यक्ष हैं।
इन टीवी शो में नजर आई हैं पूनम
1978 में आई फिल्म त्रिशूल से पूनम ढिल्लों ने अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया था। तब से लेकर अब तक वह बॉलीवुड में एक्टिव हैं। सिर्फ मूवीज ही नहीं पूनम ने बतौर एक्ट्रेस कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है, जिनके नाम इस प्रकार हैं-
-
अंदाज
-
किट्टी पार्टी
-
बिग बॉस 3
-
एक नई पहचान
-
दिल ही तो है
-
प्रतिज्ञा
ये भी पढ़ें- क्या है Vanity Van का इतिहास? किसके पास है सबसे महंगी और लग्जरी वैनिट वैन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।