क्या है Vanity Van का इतिहास? किसके पास है सबसे महंगी और लग्जरी वैनिट वैन
फिल्मी दुनिया में वैनिटी वैन का चलन काफी ज्यादा बढ़ चुका है। आज के समय में ज्यादातर सितारों के पास खुद की वैनिटी वैन भी है। लेकिन एक समय था जब एक्ट्रेस को वैनिटी के अभाव में कपड़े बदलने की समस्या का सामना करना पड़ता था। आइए जानते हैं कि बॉलीवुड में वैनिटी वैन लाने का श्रेय किसे जाता है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों की शूटिंग हो या किसी शो का सेट। आसपास में वैनिटी वैन खड़ी जरूर नजर आती है। उन सितारों की संख्या भी काफी ज्यादा है, जिनके पास अपनी खुद की वैनिटी वैन है। पैपराजी भी अक्सर एक्ट्रेस को वैनिटी वैन में जाते हुए स्पॉट करते हैं। जाहिर सी बात है कि यह एक लग्जरी बस होती है, जिसमें सितारे मेकअप कराते हैं और कपड़े बदलकर तैयार होते हैं। आज के समय में वैनिटी का नाम सभी ने सुना होगा, लेकिन आज बात कर रहे हैं कि बॉलीवुड में इसे लाने का श्रेय किसे जाता है और सबसे लग्जरी वैनिटी वैन किसके पास है।
बॉलीवुड के गलियारों में अक्सर चर्चा चलती है कि वैनिटी वैन से पहले अभिनेत्रियों को आउटडोर शूटिंग के दौरान अलग-अलग लुक के लिए कपड़े बदलने में परेशानी होती थी। इसके अलावा, अन्य सुविधाओं के अभाव का सामना भी करना पड़ता था। अगर आप कभी वैनिटी वैन के अंदर नहीं गए हैं, तो बता दें कि यह एक लग्जरी बस होती है, जिसमें बाथरूम, मेकअप रूम और वॉर्डरोब जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
इस एक्ट्रेस को जाता है वैनिटी वैन लाने का श्रेय
बात अगर बॉलीवुड में वैनिटी वैन के इतिहास पर होगी, तो एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों का नाम जरूर लिया जाएगा। दरअसल, 1991 में एक्ट्रेस ने वैनिटी वैन का विचार पेश किया था। उन्होंने एक कंपनी के साथ मिलकर करीब 25 वैनिटी वैन लॉन्च की थीं। खास बात है कि इसका उद्घाटन अनिल कपूर और श्रीदेवी ने किया था।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- साल 2025 में अगर रिलीज होती बाजीगर, तो क्या होती स्टार कास्ट? नए शाह रुख को देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए पूनम ढिल्लों इसके बारे में जानकारी दे चुकी हैं। उन्होंने लिखा था कि 'मैंने जब अपनी पहली वैनिटी वैन लॉन्च की थी, तो मुझे अंदाजा नहीं था कि ऐसा करके मैं इतिहास रच दूंगी। मेकअप वैन को समझाने के लिए आज के समय में वैनिटी वैन का इस्तेमाल किया जाता है। फिल्मी दुनिया में इस कॉन्सेप्ट को लाने के लिए काफी कलाकार मेरा आभार व्यक्त कर चुके हैं। पहले मुख्य तौर पर बाहर की लोकेशन पर शूट करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता था। शौचालय आसपास नहीं मिल पाते थे। कपड़े बदलने या खाना बनाने की जगह खोजना भी मुश्किल होता था। खासकर गर्मी के दिनों में धूप में भी बैठा रहना पड़ता था।'
Photo Credit- Instagram
किसके पास है सबसे महंगी वैनिटी वैन?
अन्य फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के पास भी महंगी वैनिटी वैन है, लेकिन बात बॉलीवुड की करें, तो शाह रुख खान की वैनिटी वैन की कीमत काफी ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास Volvo BR9 वैनिटी वैन है, जिसकी कीमत करीब पांच करोड़ है। खास बात है कि यह 14 मीटर लंबी है और इसे तमाम सुख सुविधाओं का ध्यान रखते हुए तैयार किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।