Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pooja Bhatt: 'खुद को सबसे स्मार्ट समझना है सबसे बड़ी गलती', पूजा भट्ट को आजतक है इस बात का बहुत पछतावा

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Tue, 25 Jul 2023 05:27 PM (IST)

    Pooja Bhatt पूजा भट्ट रियलिटी शो बिग बॉस में अपनी गेम स्ट्रैटेजी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पछतावों पर बात की। उन्होंने अपनी बॉलीवुड जर्नी पर बात करते हुए बताया कि शुरुआत में उन्होंने क्या गलती की थी और उन्हें किन चीजों का पछतावा है। उन्होंने कहा कि हम जो हैं उसे छिपा नहीं सकते।

    Hero Image
    File Photo of Pooja Bhatt from Bigg Boss OTT 2

    नई दिल्ली, जेएनएन। Pooja Bhatt on her Regrets: महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की बेटी पूजा (Pooja Bhatt) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। स्टार किड होने के अलावा उन्हें एक्टिंग और फिर फिल्में डायरेक्ट करने की वजह से भी काफी नाम और शोहरत नसीब हुआ है। लेकिन इस मुकाम पर पहुंचने के बाद भी पूजा भट्ट के कुछ रिग्रेट हैं। वह बॉलीवुड में सफल तो हैं, लेकिन कभी उन्होंने कुछ ऐसे फैसले किए थे, जिसका उन्हें अब पछतावा होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'खुद को सबसे स्मार्ट समझना सबसे बड़ी गलती'

    पूजा भट्ट इन दिनों 'बिग बॉस ओटीटी 2' में देखी जा सकती हैं। एक एपिसोड में अपने कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए पूजा भट्ट ने अपनी बॉलीवुड जर्नी पर बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें किन बातों का पछतावा है। पूजा ने कहा

    ''अगर कोई ये सोचता है कि एक कमरे के अंदर वह सबसे स्मार्ट है, तो वह गलत रूम में आ गया है। मुझे सिर्फ उन बातों का पछतावा है जो मैंने नहीं किया, उन बातों का नहीं जो मैंने किया। मुझे लगता है कि एक बार कुछ ट्राई जरूर करना चाहिए। या तो आप कुछ खोते हैं, या आप सब कुछ पा लेते हैं।''

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    'हम जो हैं, उसे छिपा नहीं सकते'

    बिग बॉस की कंटेस्टेंट होने पर कहा, ''हम कौन हैं, इसे हम छिपा नहीं सकते। ऑडियंस को सब समझ आता है। हम सबमें कोई एक ही जीतेगा, ट्राई करना और अपना अच्छा करना बहुत जरूरी है।''

    पूजा भट्ट को मिली नॉमिनेशन प्रक्रिया की कमान

    बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सभी कंटेस्टेंट्स एप्पल खाकर एक दूसरे को नॉमिनेट कर रहे हैं। पूजा भट्ट को स्पेशल प्रिवीलेज दी गई है, जिसके तहत वह तय कर सकती हैं कि कौन कितने नॉमिनेशन कर सकता है। इस दौरान बेबिका, अविनाश, अभिषेक, सभी एक दूसरे के खिलाफ एक बाइट लेकर अपने मन की बात कहते हैं।

    पूजा भट्ट होंगी बेघर?

    सोशल मीडिया पर चर्चा है कि पूजा भट्ट बेघर हो सकती हैं। उनके कुछ मेडिकल रीजन हैं, जिसकी वजह से वह शो को बीच में छोड़ेंगी।