Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमें बेटी ही...' Paritosh Tripathi को पहले ही हो गया था अभास, तीन दिन पहले पत्नी से कही थी बड़ी बात

    Updated: Sun, 25 May 2025 06:54 PM (IST)

    कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी के घर खुशियों ने एंट्री की है। एक्टर पापा बन गए हैं। परितोष की पत्नी मीनाक्षी चंद ने बेटी को जन्म दिया है। इंस्टाग्राम पर इसका ऐलान करते हुए उन्होंने एक पोस्ट शेयर की। परितोष ने कहा कि मेरी दुआ कुबूल हो गई। एक्टर हमेशा से ही एक बेटी के पिता बनने चाहते थे। 23 मई को उन्हें बेटी हुई।

    Hero Image
    परितोष और उनकी पत्नी साथ में (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। टैलेंटेड कॉमेडियन और एक्टर से होस्ट बने परितोष त्रिपाठी और उनकी पत्नी मीनाक्षी चंद ने साल 2022 में देहरादून में शादी की थी। अब शादी के तीन साल बाद कपल के घर एक बेटी का जन्म हुआ। दंपति ने 23 मई को अपनी बच्ची का स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परितोष के घर में हुआ बेटी का जन्म

    परितोष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने प्रशंसकों के साथ यह खबर शेयर की। उन्होंने एक खूबसूरत कार्ड पोस्ट किया और पिता बनने पर अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने कैप्शन लिखा- वेलकम बेबी गर्ल। हमारे घर 23 मई, 2025 को बेटी का जन्म हुआ। परितोष और मीनाक्षी। इसके साथ ही एक्टर ने एक बेहतरीन हिंदी कविता के जरिए बाप बनने की खुशी जाहिर की। एक्टर ने लिखा- "उपाध्यायान् दशाचार्य आचार्याणां शतं पिता । सहस्रं तु पितॄन् माता गौरवेणातिरिच्यते ॥' #बिटिया बहुत बोलने वाला चुपचाप है बरसती आँखे कह रहीं वो बिटिया का बाप है।"

    यह भी पढ़ें: Junior G में खतरनाक विलेन Fyumanchu बना था ये एक्टर, अब गुमनामी के साये में फिल्मी सितारा?

    View this post on Instagram

    A post shared by Paritosh Tripathi (@iamparitoshtripathi)

    बेटी के लिए की थी प्रार्थना

    अब, हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में नए पिता ने खुलासा किया कि वह और उनकी पत्नी मीनाक्षी हमेशा से ही बेटी चाहते थे। बातचीत में नए पिता ने अपनी बच्ची के जन्म के समय के बारे में जानकारी साझा की और बताया कि उसका आगमन उनके लिए एक दिव्य आशीर्वाद के अलावा कुछ नहीं है। अभिनेता ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने और मीनाक्षी ने एक बच्ची के जन्म के लिए प्रार्थना की थी।

    शुभ अवसर पर हुआ बेटी का जन्म

    कॉमेडियन ने कहा, "वह एकादशी के शुभ अवसर पर शुक्रवार रात 10.10 बजे आई। हमें एक बेटी चाहिए थी और वह यहां है। वह हमारे लिए एक दिव्य आशीर्वाद की तरह है। जन्म से ठीक तीन दिन पहले, मैंने मीना से कहा,'बिटिया ही आ रही है'। मुझे एक आंतरिक अनुभूति हुई। माता-पिता के लिए, एक बच्चा एक आशीर्वाद है। बेटा होता है तो भी अच्छा होता है, पर बेटी हुई तो बहुत अच्छा लग रहा है।"

    कुलदेवी के करेंगे दर्शन

    परितोष ने बताया कि उन्होंने और उनकी पत्नी मीनाक्षी ने अभी तक अपनी बच्ची का नाम तय नहीं किया है। अभिनेता ने बताया कि वे अपनी बच्ची का नाम ज्योतिष के अनुसार रखेंगे। परितोष ने यह भी बताया कि मीनाक्षी के ठीक होने के बाद, दंपति कुलदेवी का आशीर्वाद लेने के लिए उनके गृहनगर देवरिया जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: पहले लगी शराब की लत, फिर बिगड़ा पूरा शरीर..., Divyanka Tripathi के पति को लेनी पड़ी थेरेपी

    comedy show banner
    comedy show banner