Junior G में खतरनाक विलेन Fyumanchu बना था ये एक्टर, अब गुमनामी के साये में फिल्मी सितारा?
Junior G Cast दूरदर्शन टीवी चैनल पर 90 के दशक और इसके बाद भी सुपरहीरो शोज का सिलसिला जारी रहा था। जिसमें जूनियर जी का नाम भी शामिल था। इस शो में बॉलीवुड के एक फेमस एक्टर ने खतरनाक विलेन फुमान्चो का किरदार अदा किया था। आइए जानते हैं कि अब ये फिल्मी सितारा कहां गुम है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बदलते वक्त के साथ-साथ इंसान की यादें भी धुंधली हो जाती हैं। इन्हीं यादों को ताजा करने के लिए हम आपको समय से थोड़ा पीछे लेकर जाते हैं, जब दूरदर्शन टीवी चैनल हर भारतवासी के मनोरंजन का माध्यम होता था। शक्तिमान जैसे सफल सुपरहीरो शो के बाद डीडी नेशनल पर 2000 के दशक में जूनियर जी (Junior G) ने अपनी धाक जमाई।
इस शो की स्टार कास्ट के बारे में खूब चर्चा की जाती है। ऐसे में आज हम आपको सुपरहीरो टीवी शो जूनियर में खूंखार विलेन फुमांचो (Junior G Fyumancho) की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता प्रमोद मुथु के बारे में बताने जा रहे हैं कि अब वह कहां हैं।
प्रमोद बने थे जूनियर के विलेन
जिस तरह से मुकेश खन्ना स्टारर शक्तिमान शो में तमराज किलविश के किरदार को अधिक लोकप्रिता मिली। ठीक उसी तरह जूनियर जी का खलनायक फुमांचो बनकर प्रमोद मुथु (Pramod Moutho) ने लोगों को खूब डराया था। इस सुपरहीरो शो को करने से पहले पहले कई बॉलीवुड फिल्मों के जरिए बतौर अभिनेता नाम कमा चुके थे।
ये भी पढ़ें- Shaktiman ही नहीं टीवी पर खूब पॉपुलर हुआ था Junior G, ये अभिनेता बना था बच्चों का सुपरहीरो
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
लेकिन डीडी नेशनल के जूनियर जी ने एक अलग पहचान दिलाई। प्रमोद की पॉपुलर हिंदी मूवीज की लिस्ट इस प्रकार है-
-
यलगार
-
खलनायक
-
दिलवाले
-
वीरगति
-
लोफर
-
राजा हिंदुस्तानी
-
मेंहदी
-
बिच्छू
एक समय वो था जब हिंदी सिनेमा में नेगेटिव रोल प्ले करने के लिए प्रमोद मुथु फिल्ममेकर्स की पहली पसंद माने जाते थे और उन्होंने करीब एक दशक तक हिंदी मूवीज में विलेन बनकर दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा था। इन मूवीज के अलावा वह कई टीवी शो में भी दिखाई दिए-
फोटो क्रेडिट- imdb
-
भारत एक खोज
-
जूनियर जी
-
चाणक्य
-
तहकीकात
-
अदालत
इस तरह से प्रमोद मुथु सिनेमा जगत का एक बड़ा नाम रहे हैं और अपनी बेहतरीन ऑनस्क्रीन प्रजेंस से उन्होंने अपना खास मुकाम बनाया है।
अब कहां हैं प्रमोद मुथु
जूनियर जी के फुमांचो यानी प्रमोद मुथु का जन्म मूलरूप से पंजाब के अमृतसर में हुआ। 2019 तक प्रमोद एक्टिंग लाइन में एक्टिव रहे हैं, लेकिन इसके बाद से उनके वर्कफ्रंट को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई। माना जाता है कि 30 साल के फिल्मी करियर के बाद उन्होंने अब सन्यांस ले लिया है और मुंबई में अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। इंटरनेट पर भी उनको लेकर कई ज्यादा ताजा जानकारी मौजूद नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।