पहले लगी शराब की लत, फिर बिगड़ा पूरा शरीर..., Divyanka Tripathi के पति को लेनी पड़ी थेरेपी
ये है मोहब्बतें फेम टीवी एक्टर विवेक दहिया (Vivek Dahiya) ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कैसे वह शादी के चार साल बाद शराब के नशे में डूब गए थे। उन्हें इसकी इतनी बुरी लत लग गई थी कि उन्हें थेरेपी सेशन तक लेनी पड़ी थी। जानिए इस बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता विवेक दहिया (Vivek Dahiya) कुछ समय पहले पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) से अलग होने की अफवाहों के चलते सुर्खियों में थे। अब अभिनेता ने लॉकडाउन में एक गलत लत लगने का कारण बताया है।
विवके दहिया ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया है कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें शराब की लत लग गई थी। उन्होंने बताया कि वह कभी भी हैवी ड्रिंकर नहीं रहे, लेकिन अचानक उन्हें शराब की लत कैसी लगी, इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है।
विवेक को लग गई थी शराब की लत
शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में ये है मोहब्बतें एक्टर ने बताया कि वह उन लोगों की तरह नहीं थे, जो दुख में दारू पिए। उन्होंने कभी पार्टी या घर पर भी ज्यादा शराब नहीं पी। हालांकि, उन्होंने अपने पिता के कहने पर अपने घर में एक अच्छा बार बनाया था और दुनियाभर की लिमिटेड एडीशन की शराब खरीदकर स्टोर किया था, क्योंकि वह और दिव्यांका ट्रेवलर हैं।
यह भी पढ़ें- 9 साल बाद टूट रही Divyanka Tripathi की शादी? तलाक की खबरों पर पति Vivek Dahiya ने तोड़ी चुप्पी
लॉकडाउन में सताने लगा था ये डर
विवेक दहिया ने बताया कि उन्होंने अपने घर में दुनियाभर की लिमिटेड एडीशन की शराब की बोतल इकट्ठा करते-करते एक अच्छा बार बन गया। जब लॉकडाउन आया तो उन्हें अचानक महसूस हुआ कि अगर कल को उनके साथ कुछ होता है तो यह इन बोतल्स (शराब) का क्या होगा।
Photo Credit - Instagram
विवेक ने कहा, "कुछ मेरे पिता या मेरे ससुर के पास जाएगा, लेकिन वे इसे पूरा पी नहीं पाएंगे। इसलिए मैंने पीना शुरू कर दिया था क्योंकि मुझे इसकी बहुत फिक्र हो रही थी। हर रात मैं एक ग्लास लेकर बैठ जाता था और कंटेंट देखता था। मैं कुछ बेवकूफ हरकत नहीं करता था। यह एक लाइफस्टाइल बन गई थी।"
उड़ गई थी रातों की नींद
विवेक ने बताया कि जब उन्होंने रेगुलरी पीना शुरू किया तो उनकी लाइफस्टाइल पर बुरा असर पड़ा। नींद और मेटाबॉलिज्म डिस्टर्ब हुई। वह वर्कआउट भी नहीं कर पा रहे थे। वह शराब के बिना रह नहीं पा रहे थे। वह निराश और परेशान होने लगे थे। फिर एक दिन उन्हें एहसास हुआ कि यह कुछ ऐसा नहीं है जिसे वह जारी रखने वाले हैं। उन्होंने लत को छुड़ाने के लिए थेरेपी और ब्रीदिंग एक्सरसाइज का भी सहारा लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।