Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट में Nimrit Kaur Ahluwalia संग हुई थी गंदी हरकत, जज के सामने सहमीं एक्ट्रेस, बोलीं- 'उसने मेरे...'

    Updated: Sat, 17 May 2025 09:03 AM (IST)

    बिग बॉस फेम एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे सुप्रीम कोर्ट के अंदर उन्हें एक ऐसी चीज का सामना करना पड़ा जो उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    सुप्रीम कोर्ट में मोलेस्ट हुईं निमृत कौर अहलूवालिया। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड हो या फिर टीवी सेलिब्रिटीज... कई एक्ट्रेसेज ने मोलेस्टेशन का सामना किया है और वे खुलकर इंटरव्यूज में इसका खुलासा कर चुकी हैं। हाल ही में, निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) ने अपने साथ हुए गंदी हरकत के बारे में बताया है। हैरान करने वाली बात यह है कि निमृत के साथ मोलेस्टेशन सुप्रीम कोर्ट में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस सीजन 16 में नजर आ चुकीं निमृत कौर अहलूवालिया ने बताया कि एक बार एक शख्स ने उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के अंदर गंदी हरकत की थी, जिससे वह अंदर से सहम गई थीं और रोने लगी थीं। उस वक्त वह सिर्फ 19 साल की थीं।

    कोर्ट में निमृत संग हुई गंदी हरकत

    हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में निमृत कौर अहलूवालिया ने उस अनुभव को शेयर करते हुए कहा, "पहले मुझे महसूस हुआ कि किसी ने अपना हाथ मेरे बट पर रखा है। मुझे लगा कि मैं इस बारे में बहुत ओवरथिंकिंग कर रही हूं क्योंकि हर कोई मेरे नजदीक था। मैंने पीछे देखा और वह आदमी सीधे सामने देख रहा था- आंख से आंख नहीं मिला रहा था या मेरी मौजूदगी को भी स्वीकार नहीं कर रहा था।"

    यह भी पढ़ें- लीवर ट्यूमर से जूझ रहीं Dipika Kakar, पति Shoaib Ibrahim का छलका दर्द, कहा- 'यह हमारे लिए बहुत शॉकिंग है'

    सहम गई थीं निमृत

    निमृत कौर अहलूवालिया ने आगे कहा, "मैं थोड़ा परेशान होने लगी और सोचा, ठीक है, मुझे बस अपनी पोजीशन बदल लेनी चाहिए। फिर मैंने महसूस किया कि किसी ने मेरे हाथ को छुआ और यह फिर से वही आदमी था। वह मेरे साथ पीछे से आगे बढ़ा था, फिर उसने फिर से मेरे बट को छुआ। मैं अपनी आंखों में आंसू महसूस कर सकती थी, मैं सदमे में आ गई थी।"

    Photo Credit - Instagram

    फीमेल वकील ने शख्स को मारा था तमाचा

    निमृत कौर ने आगे बताया कि वह अंदर से इतना सहम गई थीं और अनकंफर्टेबल हो गई थीं, तब एक सीनियर वकील ने उन्हें नोटिस किया और मदद के लिए आगे आईं। बाद में वकील ने उन्हें फटकार लगाई और उसे तमाचा मारा। यही नहीं, पुलिस से भी उसकी शिकायत की गई। उन्होंने कहा कि आपको मेंटली एहसास होता है कि आप सुप्रीम कोर्ट में हैं तो आप सेफ हैं लेकिन फिर भी ऐसा हो गया।

    यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin टीवी शो से इस एक्टर ने लिया एग्जिट, वजह से उठा पर्दा!