Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निमृत कौर अहलूवालिया ने सुनाई गुड न्यूज, KKK 14 के बाद इस फिल्म से होगा डेब्यू, 'एलएसडी 2' छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी

    Updated: Tue, 21 May 2024 06:06 PM (IST)

    बिग बॉस 16 में अपने गेम प्लान से लोगों को इम्प्रेस करने वालीं निमृत कौर अहलूवालिया अब खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आएंगी। वह शो की कनफर्म कंटेस्टेंट हैं। शो शुरू होने से पहले निमृत ने ने फैंस के साथ एक गुड न्यूज शेयर की है। निमृत ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स सहित कई चीजों पर खुलासा किया है ।

    Hero Image
    एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फैंस की 'छोटी सरदारनी' यानी निमृत कौर अहलूवालिया इन दिनों स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' को लेकर चर्चा में हैं। 'बिग बॉस 16' के बाद निमृत इस रियलिटी शो में नजर आएंगी। उनके फैंस उन्हें खतरों से खेलते देखने के लिए एक्साइटेड हैं। इस बीच निमृत अपने बाकी प्रोजेक्ट्स को लेकर भी लाइमलाइट में बनी हुई हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निमृत को लेकर पहले खबर आई थी कि वह एकता कपूर की फिल्म 'एलएसडी 2' में नजर आएंगी, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई, को किसी भी सीन में उनका नामोनिशान नहीं थां। अब एक्ट्रेस ने 'एलएसडी 2' और अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर चुप्पी तोड़ी है। 

    निमृत कौर ने शेयर की गुड न्यूज

    हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में निमृत कौर अहलूवालिया ने अपने स्ट्रगल और जर्नी को लेकर काफी कुछ बताया है। उन्होंने फैंस के लिए एक गुड न्यूज भी शेयर की। 'छोटी सरदारनी' ने बताया कि उन्होंने थ्रिलर ड्रामा फिल्म साइन की है। यह उनकी पहली बॉलीवुड मूवी होगी। 

    बॉलीवुड प्रोजेक्ट पर बोलीं निमृत

    एक्ट्रेस ने कहा, ''मैं इस पल का 6 साल से इंतजार कर रही थी। जब आप मुंबई आते हैं, तो आपका सपना किसी फिल्म में हीरोइन बनने का होता है। मैं अजय (अजय राय, प्रोड्यूसर) सर से मिली। वह नए लोगों को मौका देते हैं। हमारी पहली मुलाकात हुई और उन्हें लगा कि मैं उनकी फिल्म के लिए फिट हूं। इसके बाद मैंने ऑडिशन दिया, जिसकी लंबी प्रक्रिया चली और आखिर मैं सिलेक्ट हो गई।

    'खतरों के खिलाड़ी' के बाद तैयारी शुरू करेंगी निमृत

    निमृत ने बताया कि उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म प्री-प्रोडक्शन फेज में है। सितंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। एक्ट्रेस ने बताया कि खतरों के खिलाड़ी 14 की शूटिंग के बाद वह इस फिल्म में अपने रोल के लिए तैयारी शुरू करेंगी। 

    'एलएसडी 2' को लेकर तोड़ी चुप्पी

    निमृत, डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'एलएसडी 2' से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली थीं। बिग बॉस 16 में मेकर्स अपनी इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस की तलाश करने भी गए थे। हालांकि, बाद में दिबाकर बनर्जी ने बताया कि बिग बॉस 16 में जाना सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट था। अब निमृत ने फिल्म को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, ''जब मैं घर (शो) से बाहर आई, तो मुझे अपने लिए कुछ समय चाहिए था। यह समझने में समय लगा कि जब मैं फिल्म सेट पर एंट्री करूं, तो बेहतर दिखूं। 

    एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''ये फैसला लेना आसान नहीं था, क्योंकि यही वो पल था, जिसका हर कोई इंतजार कर रहा था। आउटसाइडर होने के नाते मुझे पता है कि ज्यादा मौके नहीं मिलेंगे। मैं बहुत ज्यादा काम खो दूं, ये भी बर्दाश्त नहीं कर सकती।'' निमृत ने ये भी क्लियर किया कि उनका 'एलएसडी 2' के मेकर्स के साथ कोई मनमुटाव नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 14 से जुड़े इस व्यक्ति से शिल्पा शिंदे को भी लगता है डर? एक्ट्रेस ने कहा- मुझे उनसे...