Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'छोटे से घर में जिंदगी...', टॉप स्टार्स संग काम न करने पर बोले दिबाकर बनर्जी, कमर्शियल फिल्मों पर कही ये बात

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 07:00 AM (IST)

    सिनेमा के बेहतरीन फिल्ममेकर्स में शुमार दिबाकर बनर्जी को कम बजट की फिल्मों के लिए जाना जाता है। अनुपम खेर समेत कई अभिनेताओं के साथ काम कर चुके दिबाकर ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत में कमर्शियल फिल्मों को लेकर बात की है। आजकल फिल्ममेकर्स कमर्शियल फिल्में ज्यादा बना रहे हैं। जानिए दिबाकर ने कमर्शियल फिल्मों को लेकर क्या कहा है।

    Hero Image
    दिबाकर बनर्जी ने कमर्शियल फिल्मों को लेकर कही ये बात। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     प्रियंका सिंह, मुंबई। ‘खोसला का घोसला’, ‘ओए लकी! लकी ओए!’ जैसी फिल्मों के निर्देशक दिबाकर बनर्जी (Dibakar Banerjee) ऐसे फिल्मकारों में से हैं, जो कम बजट में फिल्में बनाते हैं, ताकि फिल्में अगर सिनेमाघरों में चलें तो मुनाफा ज्यादा हो, लेकिन क्या वह खुद को कमर्शियल फिल्मों से जोड़कर देख पाते हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर दिबाकर कहते हैं, ‘मैं जुड़ तो नहीं पाता हूं, लेकिन हम जैसे अलग सिनेमा बनाने वाले फिल्ममेकर्स के लिए यह बड़ी कमर्शियल फिल्में भी जरूरी हैं, क्योंकि जब लोग ये बड़ी फिल्में देखते हैं, तो उनसे मेकर्स पैसा कमा चुके होते हैं, इसलिए वह छोटी फिल्में बनाकर जोखिम ले पाते हैं।’

    क्या कमर्शियल फिल्में बनाना चाहते हैं दिबाकर?

    क्या कभी लगता नहीं कि कमर्शियल सिनेमा बनाकर ज्यादा पैसे कमाए जाएं? दिबाकर सिरे से नकारते हुए कहते हैं, ‘मेरी तरह का सिनेमा बनाने के लिए लाइफस्टाइल को थोड़ा सस्ता करना पड़ता है। घर में कमरे कम करने पड़ते हैं, गाड़ी छोटी होती है। अगर छोटे से घर में जिंदगी बीत जाती है तो ज्यादा पैसे कमाने की चिंता नहीं होती है। जरूरतों को कम करके जिदंगी गुजर-बसर करनी पड़ती है। अगर ऐसे रहकर आप फिल्में बनाएंगे तो आप सुरक्षित रहेंगे।’

    यह भी पढ़ें- 'लोगों को मसालेदार गपशप...', LSD 2 डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने की Sushant Singh Rajput के निधन पर बात

    बड़े कलाकारों संग काम करने पर बोले दिबाकर

    फिल्मों में बड़े कलाकारों का होना कितना अहम मानते हैं? के सवाल पर दिबाकर कहते हैं, ‘मेरी ‘खोसला का घोसला’ में अनुपम खेर को छोड़कर कोई बड़ा स्टार नहीं था। मैंने कभी स्टार के साथ फिल्में नहीं बनाई हैं। हां, ऐसा जरूर हुआ है कि फिल्म बनाने के बाद मेरी फिल्मों के कलाकारों में से कोई बहुत बड़ा स्टार बन गया।'

    'खैर, जो बने वह स्टार बनने के हकदार थे। उनमें प्रतिभा थी। वह श्रेय मैं नहीं ले सकता हूं। यह इत्तेफाकन हुआ है कि उनके साथ काम किया और वह आगे चलकर स्टार बन गए।’

    फ्लॉप हुई एलएसडी 2

    दिबाकर बनर्जी की हालिया फिल्म एलएसडी 2 (LSD 2) राजकुमार राव स्टारर एलएसडी का सीक्वल है। एलएसडी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी, लेकिन एलएसडी 2 को एक करोड़ भी नसीब नहीं हुए। सीक्वल की कहानी सोशल मीडिया की लत के इर्द-गिर्द है। इसमें उर्फी जावेद से मौनी रॉय समेत कई कलाकार नजर आए।

    यह भी पढ़ें- LSD 2: 'बिग बॉस में जाना...' दिबाकर बनर्जी ने किया खुलासा, बताया निमृत कौर अहलूवालिया क्यों हुईं बाहर?