Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nakuul Mehta दूसरी बार बने पिता, बेटी की पहली फोटो की शेयर, क्यूट नाम जीत लेगा आपका दिल

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 11:49 AM (IST)

    Nakuul Mehta-Jankee Parekh Baby बड़े अच्छे लगते हैं 2 के एक्टर नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख दूसरी बार माता-पिता बन गए हैं। कपल ने हाल ही में एक नन्ही परी का स्वागत किया है। एक्टर ने अपनी बेटी की पहली फोटो शेयर करते हुए उसका नाम रिवील किया है।

    Hero Image
    नकुल मेहता के घर में आई नन्ही परी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी इंडस्ट्री से एक खुशखबरी सामने आ रही है। टेलीविजन वर्ल्ड के फेमस एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) दूसरी बार पिता बन गए हैं। उन्होंने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया है जिसकी झलक उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख (Jankee Parekh) पहले से ही एक बेटे के माता-पिता हैं। कुछ समय पहले ही कपल ने रिवील किया था कि उनकी फैमिली तीन से चार होने जा रही है और तब से ही जानकी अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी की झलकियां शेयर कर रही थीं।

    आजादी के दिन बेटी का किया स्वागत

    अब आखिरकार नकुल मेहता ने खुशखबरी सुना दी है। कपल ने अपनी जिंदगी में एक बेटी का स्वागत किया है जिसका जन्म 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन हुआ। 17 अगस्त को नकुल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉस्पिटल से फोटोज शेयर की है और बेटी की पहली झलक दिखाई है।

    यह भी पढ़ें- वेब सीरीज Daring Partners में लीड रोल निभाएंगे Nakuul Mehta, इस एक्ट्रेस संग फरमाएंगे इश्क

    बेबी के साथ पहली झलक आई सामने

    पहली फोटो में नकुल और जानकी के बेटे सूफी अपनी छोटी बहन को गोद में लेकर एक टक निहार रहे हैं। एक तस्वीर में नकुल झूली में लेटी अपनी नन्ही परी को देख रहे हैं और उनके चेहरे पर दूसरी बार पिता बनने की खुशी साफ झलक रही है। आखिरी फोटो में नकुल और जानकी डिलीवरी रूम में सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं।

    बेटी का रखा है ये नाम

    इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नकुल मेहता ने अपनी नन्ही परी का नाम रिवील किया है। एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "वह आ गई है। सूफी (बेटे का नाम) को आखिरकार रूमी मिल गई। हमारे दिल पूरे हुए। 15 अगस्त 2025। आपका काम प्यार की तलाश करना नहीं है, बल्कि अपने अंदर उन सभी बाधाओं को खोजना और ढूंढना है जो आपने इसके खिलाफ बनाई हैं।"

    सेलेब्स ने दीं बधाइयां

    दीया मिर्जा ने कमेंट बॉक्स में लिखकर उन्हें बधाई देते हुए लिखा, "आप चारों को बहुत सारा प्यार।" साधिका सयाल ने लिखा, "एक और खूबसूरत सदस्य के आगमन पर इस खूबसूरत परिवार को बधाई।" बाकी फैंस भी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- दूसरी बार पापा बनने वाले हैं Nakul Mehta, फैमिली के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं जानकी पारेख