नागिन एक्ट्रेस Anita Hassanandani के क्रिप्टिक पोस्ट ने बढ़ाई फैंस के दिलों की धड़कन, यूजर्स बोले- बस सेफ रहना
कृष्णा कॉटेज से लेकर टीवी शो नागिन तक के अपने अभिनय का जादू चलाने वाली अनीता हसनंदानी ने अपने अभिनय से हमेशा फैंस का दिल जीता है। हालांकि इस बार उन्होंने अपने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। एक्ट्रेस ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसके बाद फैंस को उनकी चिंता सता रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनीता हसनंदानी छोटे पर्दे की बड़ी अदाकारा हैं। ये हैं मोहब्बतें से लेकर एकता कपूर के नागिन सीरियल तक वैम्प बनकर भी उन्होंने फैंस का हमेशा अपना दीवाना बनाया है। सोशल मीडिया पर भी टीवी की इस हसीना के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। वह जो पोस्ट भी शेयर करती हैं वो देखते ही देखते वायरल हो जाता है।
हाल ही में अनीता हसनंदानी ने एक ऐसा क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर उनके फैंस की चिंता काफी बढ़ गई है। एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा लिखा है, जिससे फैंस ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिर अचानक से उन्हें क्या हो गया है।
अनीता हसनंदानी ने इंस्टाग्राम पर ऐसा क्या लिखा है?
कसम से फेम एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने बीते दिन अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, "सॉरी गाइज...विदा ले रही हूं। काफी समय से आवाज बहुत तेज थी, लेकिन अब खुद को दोबारा सुनने का समय आ गया है"। सिर्फ यही नहीं, अनीता हसनंदानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वह किसी चीज से बहुत ज्यादा इरिटेट हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: तिल ने जीत लिया फैंस का दिल, Rekha से लेकर नयनतारा तक इन हसीनाओं ने शो ऑफ किए ब्यूटीस्पॉट
Photo Credit- Instagram
इंस्टाग्राम स्टोरी के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आप की अपनी"। अनीता हसनंदानी के इस पोस्ट को देखने के बाद कुछ फैंस को ये लग रहा है कि वह अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिएक्टिवेट करने की बात कर रही हैं। वहीं कुछ को ऐसा लग रहा है कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस किसी बात से परेशान है।
यूजर्स ने चिंतित होकर एक्ट्रेस को दी ये सलाह
अनीता के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "प्लीज आप सुरक्षित रहिएगा और अपना ध्यान रखना..आपको ढेर सारा प्यार"। दूसरे यूजर ने लिखा, "ये तो बड़ा ही डराने वाला पोस्ट था, प्लीज एक्सप्लेन करते हुए पोस्ट शेयर करें, क्योंकि आजकल किसी का कुछ समझ नहीं आ रहा है"।
Photo Credit- Instagram
एक और अन्य यूजर ने लिखा, "आपका ये डिसीजन अच्छा है, क्योंकि जब आप सोशल मीडिया से दूर होगे, तभी अपनी लाइफ को लॉग इन कर पाओगे...टेक केयर, खुद का ध्यान रखना"। हालांकि, इन्हीं में कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि ये महज उनके अपकमिंग रियलिटी शो 'गोरियां चली गांव' के लिए एक पब्लिकली स्टंट है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।