'कपल के बीच Sex है बेहद जरूरी', Anita Hassanandani ने दी हेल्दी रिलेशनशिप एडवाइस
अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी टेलीविजन के क्यूट कपल्स में से एक हैं। दोनों की शादी को 11 साल से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन उनके बीच अब भी कितना प्यार है इस बात का अंदाजा आप उनकी तस्वीरों से लगा सकते हैं। हाल ही में टीवी की नागिन ने बताया कि बेटे के जन्म के बाद उनकी इंटीमेट लाइफ कितनी चेंज हो चुकी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया तक में अपने कदम जमाने वालीं अनीता हसनंदानी ने हाल ही में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई ऐसी बातें शेयर की, जिनके बारे में शायद ही उनके चाहने वालों को भी पता होगा।
अपनी प्राइवेट लाइफ को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखने वाली नागिन एक्ट्रेस ने हाल ही में एजाज खान से रिश्ता टूटने से लेकर बचपन में घटी घटनाओं तक पर खुलकर बात की है। अनीता हसनंदानी और उनके बिजनेसमैन पति रोहित रेड्डी ने तीन साल पहले अपने बेटे का स्वागत किया था।
हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि मां बनने के बाद उनकी जिंदगी कितनी ज्यादा बदल चुकी है और साथ ही उनके पति संग उनकी इंटीमेट लाइफ कितनी ज्यादा बदल चुकी है। उन्होंने बच्चे के पैदा होने के बाद अपनी लव लाइफ को कैसे हेल्दी बनाकर रखें इसे लेकर भी एडवाइज दी।
अनीता हसनंदानी ने बताया एक बेहतरीन रिश्ते के लिए क्या है जरूरी
अनीता हसनंदानी से जब ये पूछा गया कि बेटे के जन्म के बाद उनकी इंटीमेट लाइफ कितनी बदली है, तो एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, "थोड़ा बदलाव हुआ है। चीजें थोड़ी बदल जरूर जाती हैं, लेकिन कपल दोबारा अपनी इंटीमेट लाइफ से जुड़ सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपमें भी वह एहसास कायम होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: 'पैंट उतारकर करता था गंदी हरकत', Anita Hassanandani ने सुनाई 9 साल की उम्र में घटी आपबीती
एक अच्छी शादी में आपका हसबैंड हमेशा आपको सपोर्ट करेगा। मुझे नहीं लगता कि अपनी डिजायर को एक्सप्रेस करना गलत है। अगर आप खुश रहना चाहते हो, तो आप जो चाहते हो वो सामने वाले से कह दो, ना कि ये इंतजार करो कि वह खुद इस बात का एहसास करेगा। इसमें आप सिर्फ अपना समय व्यर्थ कर रहे हो"।
सेक्स अच्छे रिश्ते के लिए बेहद जरूरी है -अनीता हसनंदानी
'ये है मोहब्बतें' एक्ट्रेस ने अपनी इंटीमेट लाइफ के बारे में आगे बात करते हुए कहा,
"एक अच्छे रिश्ते के लिए सेक्स बहुत इंपोर्टेंट है। इसलिए मुझे लगता है कि अगर आप किसी से प्यार करते हो, तो आपको उससे खुलकर कहना चाहिए कि आप क्या चाहते हो"।
आपको बता दें कि अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी टेलीविजन के पावर कपल्स में से एक हैं। दोनों की शादी साल 2013 में हुई थी। दोनों ने शादी के आठ साल बाद बेटे आरव रेड्डी का स्वागत किया। रोहित रेड्डी और अनीता अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।