Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: मुनव्वर फारूकी ने घरवालों की कर दी धुलाई, विक्की को कहा सेल्समैन तो मनारा को किया जबरदस्त रोस्ट

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Tue, 12 Dec 2023 11:38 AM (IST)

    बिग बॉस सीजन 17 के अपकमिंग एपिसोड में मुनव्वर फारूकी अपनी रोस्टिंग स्किल्स दिखाते हुए घरवालों की धुलाई करते हुए दिखाई देंगे। हालिया प्रोमो में मुनव्वर को विक्की जैन और मनारा चोपड़ा को बुरी तरह रोस्ट करते हुए देखा गया। मुनव्वर ने तो विक्की जैन की पोल-पट्टी खोल दी। बिग बॉस का लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    मुनव्वर फारूकी ने घरवालों को किया बुरी तरह रोस्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17: विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 में मुनव्वर फारूकी एक मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर देखे जा रहे हैं। पेशे से स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर अपनी दमदार पर्सनैलिटी से लोगों का दिल जीत रहे हैं। आने वाले एपिसोड में मुनव्वर को मजेदार अंदाज में घरवालों की पोल-पट्टी खोलते हुए देखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस के घर में मुनव्वर फारूकी घरवालों को इकट्ठा करके उन्हें अपना हुनर दिखाएंगे और एक-एक करके सभी घरवालों को रोस्ट करेंगे। बिग बॉस के हालिया प्रोमो में मुनव्वर को विक्की जैन और मनारा चोपड़ा को रोस्ट करते हुए देखा गया। 

    बिग बॉस ने मुनव्वर फारूकी के लिए रखा स्टैंड-अप शो

    लेटेस्ट प्रोमो में बिग बॉस ने मुनव्वर फारूकी को स्टैंड-अप शो रखने की इजाजत दी। बिग बॉस ने कहा, "कभी आपने यहां कहा है कि अगर मेरे नाम पर 50 टिकट्स बिक गए तो मैं समझ लूंगा कि मैंने कुछ कमाया है। आज उसी की परीक्षा है।" इसके बाद मुनव्वर घरवालों को अपना शो दिखाने की रिक्वेस्ट करते हैं और सभी को टिकट बेचते हैं। वह अंकिता समेत बाकी घरवालों से कहते हैं कि उनके ह्यूमर को एक मौका मिल रहा है और एक परफॉर्मर के लिए ऑडियंस बहुत जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: 'गुस्से के चलते बर्बाद हुआ घर...', Munawar Faruqui ने तलाक-एक्स वाइफ पर किया चौंकाने वाला खुलासा

    मुनव्वर फारूकी ने घरवालों की खोली पोल

    प्रोमो में मुनव्वर फारूकी को विक्की जैन (Vicky Jain) और मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) को रोस्ट करते हुए देखा गया। विक्की के बारे में मुनव्वर कहते हैं, "विक्की भाई वो सेल्समैन हैं जिसका धंधा बिग बॉस ने ही बंद किया है, क्योंकि यह बिग बॉस को भी मैनिपुलेट करने में पीछे नहीं रहे, लेकिन कोयले की एक खदान में विक्की भाई एक हीरा हैं और हीरा काटने के काम में आता है और विक्की भाई ने यहां इतनों का काटा है।"

    मुनव्वर फारूकी ने अपनी दोस्त मनारा चोपड़ा को भी हीं छोड़ा। मुनव्वर ने कहा, "मनारा अभी बाथरूम में आई थी और मुझे बोला कि क्या जोक लिख रहा है। मैंने बोला कि यह गेम में आगे बढ़ने के लिए जरूरी नहीं है तो आपको जानने की जरूरत नहीं है।" मुनव्वर के इस रोस्ट से पूरे घरवालों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया। 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: क्या दो लड़कियों को डेट कर रहे थे मुनव्वर फारुकी? आयशा खान ने किया बड़ा खुलासा