Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: 'गुस्से के चलते बर्बाद हुआ घर...', Munawar Faruqui ने तलाक-एक्स वाइफ पर किया चौंकाने वाला खुलासा

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Tue, 12 Dec 2023 09:16 AM (IST)

    Munawar Faruqui Divorce सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 में कई बार मुनव्वर फारूकी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात कर चुके हैं। एक बार फिर मुनव्वर ने अपने तलाक पर बात की है। मुनव्वर ने खुलासा किया है कि आखिर एक्स वाइफ से उनका तलाक क्यों हुआ। वह अपने बेटे के बारे में भी बात करते नजर आए।

    Hero Image
    मुनव्वर फारूकी ने अपनी टूटी शादी पर की बात। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17: कंगना रनोट के विवादित शो लॉक अप सीजन वन का खिताब जीतने वाले मुनव्वर फारूकी अब रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 की ट्रॉफी हथियाने की होड़ में शामिल हो गए हैं। शो में उन्हें सबसे मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में देखा जा रहा है। अपने माइंड गेम के अलावा मुनव्वर पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। शो में कई बार उन्हें अपने बेटे के बारे में बात करते हुए देखा गया। अब स्टैंड-अप कॉमेडियन ने अपनी टूटी शादी पर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संघर्ष पर बोले मुनव्वर फारूकी

    सोमवार के एपिसोड में मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने एक्स वाइफ से तलाक की वजह का खुलासा किया है। यही नहीं, मुनव्वर ने अपनी एक्स वाइफ का बचाव भी किया। बीते एपिसोड में मुनव्वर फारूकी, अरुण माशेट्टी, ऐश्वर्या शर्मा और मनारा चोपड़ा के साथ अपने संघर्ष पर बात करते हुए नजर आए। मुनव्वर ने बताया कि मां के निधन के बाद जब वह मुंबई में पिता के साथ शिफ्ट हुए तो वह कम पैसे कमाकर भी बहुत खुश थे। वह हर दिन 60 रुपये कमाते थे। उस वक्त उनके पास ज्यादा पैसे नहीं होते थे, लेकिन वह खुश थे।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: क्या दो लड़कियों को डेट कर रहे थे मुनव्वर फारुकी? आयशा खान ने किया बड़ा खुलासा

    टूटी शादी पर मुनव्वर फारूकी ने तोड़ी चुप्पी

    ऐश्वर्या शर्मा ने बातों-बातों में मुनव्वर फारूकी से पूछा कि उनकी शादी कैसे हुई थी। कॉमेडियन ने बताया कि परिवारवालों ने उनकी शादी कराई थी। अलग होने के बाद उनकी एक्स वाइफ ने किसी और से शादी कर ली है और उनका बेटा अब उनके साथ ही रहता है। मुनव्वर ने अपनी एक्स वाइफ के बारे में ज्यादा बात करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, "मैं उनके बारे में बात नहीं करना चाहता लेकिन बात नहीं बनी।"

    क्यों टूटी मुनव्वर फारूकी की पहली शादी?

    ऐश्वर्या शर्मा ने सवाल उठाया कि क्या उनकी एक्स वाइफ को फर्क नहीं पड़ता है कि उनका बेटा उनके साथ नहीं है। मुनव्वर ने एक्स वाइफ का बचाव करते हुए कहा कि कभी-कभी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए जरूरी कदम उठाने पड़ते हैं। इस पर ऐश्वर्या ने कहा कि ऐसे लोग बाद में फिर पछताते हैं।

    मुनव्वर ने जवाब में कहा, "गुस्सा बर्बाद कर देता है। वो घर गुस्से के चलते ही बर्बाद हुआ है।" मुनव्वर की ये बात सुनकर मनारा ने सवाल किया कि क्या गुस्से और गलतफहमी के चलते ही उनकी अपनी वाइफ से नहीं बनी। इस पर मुनव्वर ने चुप्पी साधने का फैसला किया।

    किसे डेट कर रहे मुनव्वर फारूकी?

    मुनव्वर फारूकी ने कंगना रनोट के शो 'लॉक अप सीजन 1' में खुलासा किया था कि वह शादीशुदा और एक बच्चे के पिता हैं। अभिनेता ने बताया था कि उनका अपनी पत्नी से तलाक हो रहा है। अब अभिनेता और उनकी एक्स वाइफ अलग हो चुके हैं और मुनव्वर के पास उनका बेटा रहता है। इन दिनों मुनव्वर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नाजिला को डेट कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी ने उतारा अंकिता लोखंडे का मुखौटा! विनर बनने की होड़ में टूट न जाए दोस्ती