Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: नागिन आंटी मौनी रॉय से बच्चे बार-बार करते हैं ये डिमांड!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 05 Oct 2016 02:57 PM (IST)

    मौनी एअरपोर्ट भी जाती हैं तो उन्हें सिक्योरिटी वाले नागिन मैडम कह कर ही पुकारते हैं। इस बात से उन्हें एहसास होता है कि उनकी लोकप्रियता है।

    Hero Image

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। मौनी रॉय को कलर्स के शो 'नागिन' ने अलग ही पहचान दिला दी है, जिसकी बदौलत वो छोटे पर्दे की सबसे लोकप्रिय अदाकाराओं में से एक हैं। मौनी का ये स्टारडम उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागिन का दूसरा सीजन 8 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। मुंबई में हाल ही में शो की लांचिंग की गई। इस मौके पर मौनी ने जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत की और स्टारडम के बाद जिंदगी में आए बदलावों पर चर्चा की। मौनी ने बताया कि वो अपने अब तक के सफर से बेहद खुश हैं। उन्हें आज जो भी मिला है, इसी शो की बदौलत मिला है। मौनी को अपनी लोकप्रियता का अंदाजा नहीं था। इसका एहसास तब हुआ जब बच्चों ने उनसे रियल लाइफ में नागिन के स्केल्स (सांप के गले की धारियां) दिखाने की मांग शुरू कर दी। मौनी बताती हैं कि एक दिन ट्रैफिक सिग्नल पर कई बच्चों ने उन्हें देखकर कार के शीशे को नीचे करने को कहा और शोर मचाते हुए कहा कि नागिन आंटी अपने गले के स्केल्स दिखाओ।

    नागार्जुन ने तोड़ीं बोल्डनेस की हदें, मृणाल-ऋचा पर फिल्माया गया हॉट सीन

    Find her where all the wild things are.... #Naagin2 #EighthOct #EightPm @colorstv @ekmainaurektu7 Need your love & prayers more this time. Om Namah Shivay

    A photo posted by mon (@imouniroy) on

    मौनी एअरपोर्ट भी जाती हैं तो उन्हें सिक्योरिटी वाले नागिन मैडम कह कर ही पुकारते हैं। इस बात से उन्हें एहसास होता है कि उनकी लोकप्रियता है और दर्शक ही नहीं बच्चे भी उनके काम को बहुत पसंद करते हैं।

    बहू हमारी रजनीकांत में अब ये एक्टर निभाएगा शान का किरदार

    मौनी यह भी कहती हैं कि इस शो को हिट बनाने में वीएफएक्स का भी बहुत बड़ा कमाल है, क्योंकि इसकी वजह से ही शो और भव्य नजर आता है। नागिन के दूसरे सीजन में इस बार उन्हें करणवीर बोहरा, आशिका गरोडिया और अदा खान का साथ मिल रहा है।