Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नागार्जुन' ने तोड़ीं बोल्डनेस की हदें, मृणाल-ऋचा पर फिल्माया गया हॉट सीन

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 05 Oct 2016 01:15 PM (IST)

    शो टीआरपी की रेस में ठीकठाक चल रहा है, पर लगता है कि मेकर्स लीड कास्ट के बीच सेंसुअस सींस दिखाकर इनकी केमिस्ट्री को कैश करना चाहते हैं।

    मुंबई। छोटे पर्दे की बोल्डनेस दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। कहानी माइथालॉजिकल हो या आज के दौर की लव स्टोरी, इंटीमेट सींस इनमें डाले जा रहे हैं ताकि दर्शकों की नजर टीवी से हट ना सके।

    अब लाइफ ओके के शो 'नागार्जुन- एक योद्धा' शो में भी मुख्य कलाकारों मृणाल जैन और ऋचा मुखर्जी पर एक बेहद हॉट सीन फिल्माया गया है। इस दौरान मौजूद सूत्रों की मानें तो ये सीन किसी रुकावट के बगैर शूट हो गया। दोनों कलाकारों ने जिस तरीके से झिझके बिना सीन को शूट किया, उसके लिए उन्हें सभी ने सराहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान को अब तक नहीं भुला पाई हैं कटरीना कैफ, ये रहा सबूत

    मृणाल छोटे पर्दे के उन एक्टर्स में शामिल हैं, जो अपने फिजीक के लिए मशहूर हैं। ये शूट नाइट सिक्वेंस जैसा तहत शो में दिखाई देगा। शो में उर्नी को शंखचर्ण की दासी के रूप में पेश किया जाता है।

    सोते वक्त भी की जाती है शाह रूख खान की हेयर स्टाइलिंग, देखें तस्वीर

    शो टीआरपी की रेस में ठीकठाक चल रहा है, पर लगता है कि मेकर्स लीड कास्ट के बीच सेंसुअस सींस दिखाकर इनकी केमिस्ट्री को कैश करना चाहते हैं। शो में ऐसे और भी सींस दिखाए जाने की चर्चा है।