Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Exclusive: मोनालिसा की इस हरकत से नाराज़ हो जाएंगे मनु

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2016 03:25 PM (IST)

    इस बात का खुलासा आने वाले एपिसोड्स में होगा कि मोना सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज़ करने के लिए यह सब कर रही हैं, ताकि वो नॉमिनेट ना हों और उन्हें लगातार व ...और पढ़ें

    मुंबई। बिग बॉस के घर की गर्मी इन दिनों मोनालिसा और मनु बढ़ा रहे हैं। सेलिब्रिटीज़ और इंडियावालों के बीच लगातार तना-तनी चल रही है, लेकिन इसके बीच भी मोना और मनु एक-दूसरे को इम्प्रेस करने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार के एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि बिग बॉस उन्हें लग्ज़री बजट देने वाले हैं और इसके लिए घर के सदस्यों को राजा और रंक टास्क से गुजरना होगा। इस टास्क के दौरान मोनालिसा ने कुछ ऐसा कर दिया है कि दर्शक उन्हें देखकर चौंक जायेंगे । ख़बर है कि आज के एपिसोड में मोना मनु को एक नहीं बल्कि दो-दो बार किस करती हुई दिखाई देंगी। वो मनु को उनके चीक्स पर दो- बार किस कर देती हैं, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि पहली बार जब मोना उनको किस करती हैं तो उनके चेहरे पर स्माइल होती है। जब मोना दोबारा मनु को किस करती हैं तो मनु उन्हें समझाते हैं कि उन्हें नेशनल चैनेल पर ऐसा नहीं करना चाहिए था, क्योंकि इससे लोग ग़लत बात समझेंगे।

    बेघर हुईं आकांक्षा शर्मा ने युवराज सिंह पर किया ये खुलासा

    इस पर मोना उन्हें कहती हैं कि उन्होंने तो सिर्फ फ्रेंडली किस किया है। इसमें बुरी बात क्या है और इससे किसी को क्यों बुरा लगेगा, लेकिन सूत्रों के अनुसार मोना ने यह किस जानबूझकर किया है। दरअसल मोना यह सब टास्क जीतने के लिए कर रही हैं। सूत्रों की मानें तो इस बात का खुलासा आने वाले एपिसोड्स में होगा कि मोना सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज़ करने के लिए यह सब कर रही हैं, ताकि वो नॉमिनेट ना हों और उन्हें लगातार वोट्स मिलते रहें।

    गौरव अरोड़ा पर करूंगी केस, सेलिब्रटीज़ हैं दोगले, बोलीं प्रियंका जग्गा

    फिलहाल उनकी इस हरकत से ना सिर्फ मनु को नाराज़गी है, बल्कि इस बात से सेलेब्रिटीज़ भी काफी नाराज़ हैं और उन्होंने आपस में मोनालिसा के बारे में काफी चुगली की है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मोना कोई चाल चल रही हैं या फिर उनके दिल में हक़ीक़त में मनु के लिए प्रेम जाग उठा है।