Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 2: बेघर होने के डर से मनीषा रानी ने अभिषेक से कही दिल की बात, वीडियो ने फैंस में मचाई खलबली

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Tue, 25 Jul 2023 12:16 PM (IST)

    Bigg Boss OTT 2 बिग बॉस का घर कंट्रोवर्सी रोमांस और दोस्ती के लिए फेमस है। इस रियलिटी शो में अक्सर रिश्ते बनते बिगड़ते रहते हैं। ऐसा ही कुछ मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान के बीच भी होते देखने को मिला। शो के दौरान दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई। अब नॉमिनेशन में आईं मनीषा ने फुकरा इंसान से अपने दिल की बात कही है।

    Hero Image
    File Photo of Manisha Rani and Abhishek Malhan

    नई दिल्ली, जेएनएन। रियलिटी शो 'बिग बॉस' में कई कंटेस्टेंट्स आए और गए। इनमें से कुछ के बीच 36 का आंकड़ा देखने को मिला, तो कुछ के बीच ऐसी बॉन्डिंग बनी, जिसे देखने के बाद दर्शकों का भी दिल पसीज गया। 'बिग बॉस ओटीटी 2' में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) और मनीषा रानी (Manisha Rani) शो के दो ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं, जिनकी दोस्ती पसंद की जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक-मनीषा के नाम पर फैंस ने बनाया हैशटैग

    इनकी बॉन्डिंग दर्शकों को इतनी प्यारी लगती है कि उन्होंने दोनों के नाम से एक हैशटैग AbhiSha बना दिया है। फैंस इन दोनों को फिनाले तक देखना चाहते हैं। मगर लगता है कि ऐसा शायद ही मुमकिन हो। मनीषा रानी इस हफ्ते नॉमिनेट हुई हैं। इस बार सिर्फ मनीषा रानी और आशिका भाटिया नॉमिनेशन में आई हैं। ऐसे में मनीषा को डर है कि कहीं वह बेघर न हो जाएं। इसी डर में मनीषा ने 'फुकरा इंसान' अभिषेक मल्हान से इमोशनल होकर काफी कुछ कहा। बातों ही बातों में उन्होंने अपने दिल की बात भी कह दी।

    लाइव फीड से एक क्लिप वायरल हुआ है, जिसमें मनीषा, आशिका, अभिषेक और एल्विश से बातें कर रही हैं। इस दौरान वह अभिषेक मल्हान के लिए अपने दिल की बात कहती हैं। मनीषा कहती हैं

    ''तुम तीनों के साथ एक बॉन्ड है, लेकिन जो कनेक्शन तेरे (अभिषेक मल्हान) के साथ है, वह पहले दिन से ही है। थोड़ा ज्यादा है और बहुत ज्यादा बेस्टफ्रेंड बोल या फ्रेंड बोल या फ्रेंड का फ्रेंड बोल। भाई बोल। तेरे साथ ऐसा है। हम तुझे तकलीफ में नहीं देख सकते। मेरा वैसा वाला फीलिंग है कि तेरे लिए किसी से भी लड़ जाऊं। कुछ भी कर जाऊं। तेरे लिए हम जो छोटा-छोटा चीज करते हैं, वो इसलिए नहीं करते हैं। पता है अगर हम खाएं और तू न खाए, तो मेरे से भी खाना नहीं खाया जाएगा, ऐसा वाला फीलिंग है।''

    इतना कहते ही मनीषा रोने लगती हैं। बेघर होने के डर से मनीषा वह सब कहती हैं, जो उनके दिल में है। वह आगे कहती हैं

    ''तो बहुत अपना वाला फीलिंग है। तू बहुत बार मेरे लिए इस घर में लड़ा है और मैंने तुझसे कभी कुछ नहीं कहा। लेकिन जब भी कुछ हुआ है, जिससे भी लड़ना है मेरे लिए बोलना है, अविनाश हो या बेबिका हो, सबसे लड़ा है तू मेरे लिए। कभी भी दोस्ती जैसा तूने किया है, दिखाया है मेरे लिए कि तू मेरे लिए है। तूने हमेशा बोला है कि मनीषा तू मेरी पहली प्रायरोटी है, तो आई लव यू सो मच। मैं ऐसे ही प्यार करूंगी।''

    गदगद हुए फैंस

    इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस ने मिक्स रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा, 'वह अभिषेक से सच्चा प्यार करती है।'

    एक अन्य यूजर ने लिखा, '#AbhishekMalhan आपको मनीषा जैसी प्योर हार्टेड लड़की नहीं मिलेगी। प्लीज कोई बोलो इससे दुनिया #AbhiSha के लिए पागल है...बेचारा सोच रहा है #Abhiya फेमस है...उसके दिल में मनीषा है लेकिन उसके दिमाग में जिया को डाला जा रहा है। काश कोई बोल दे अभि को।'

    हालांकि, एक ने मनीषा की बातों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, 'अच्छा अब नॉमिनेट हुई है तो जानकर ऐसा कर रही है, जिससे अभिषेक के फैंस इसे वोट करें। भाई कितनी तेज बंदी है ये मनीषा इस्तेमाल कर रही फुकरा को दबा कर।'