Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Malvika Raaj का वेडिंग लहंगा था बेहद खास, एक्ट्रेस के पति Pranav ने किया था डिजाइन, लिखा था ये खास मैसेज

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 11:15 AM (IST)

    Malvika Raaj Wedding Lehenga मालविका राज (Malvika Raaj) ने 29 नवंबर को प्रणव बग्गा (Pranav Bagga) से गोवा में शादी की। अब वेडिंग का खत्म हो चुकी है दोनों मुंबई लौट चुके हैं लेकिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करने का सिलसिला अभी भी जारी है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर का हेवी लहंगा पहना था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी।

    Hero Image
    मालिका राज का वेडिंग लहंगा (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Malvika Raaj Wedding Lehenga: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक के बाद एक सेलेब्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं। पॉपुलर एक्ट्रेस मालविका राज (Malvika Raaj) ने 29 नवंबर को प्रणव बग्गा (Pranav Bagga) से गोवा में शादी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी की तस्वीरे इंस्टाग्राम पर उन्होंने शेयर की। शादी के बाद इस कपल ने गोवा में वेडिंग रिसेप्शन पार्टी का भी की थी। अब वेडिंग का खत्म हो चुकी है दोनों मुंबई लौट चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करने का सिलसिला अभी भी जारी है।

    यह भी पढ़ें- Malvika Raaj ने गोवा में ब्वॉयफ्रेंड संग लिए फेरे, गोल्डन लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस

    मालिका का वेडिंग लहंगा

    सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद मालविका ने प्रणव बग्गा शादी की। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर का हेवी लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। इसी के साथ मैचिंग ज्वेलरी कैरी की थी। दूल्हे राजा बने प्रणव बग्गा ने मैचिंग शेरवानी पहनी थी। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने वेडिंग लहंगे को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Malvika Raaj (@malvikaraaj)

    प्रणव बग्गा ने किया था लहंगा डिजाइन

    मालिका ने अपना वेडिंग लुक का एक वीडियो शेयर करते हुए खुलासा किया है कि आउटफिट उनके पति प्रणव ने डिजाइन किया था। मालविका ने लिखा, जब आपका पति आपका ब्राइडल लहंगा बनाता है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि उनके लहंगे पर क्या खास मैसेज लिखा था।

    यह भी पढ़ें- Malvika Raaj की Haldi-Mehndi सेरेमनी की फोटो हुई वायरल, कल गोवा में ब्वॉयफ्रेंड संग लेंगी फेरे

    इस लहंगे पर मालविका के नाम का पहले अक्षर M लिखा था और फिर बेबी (डॉगी) की तस्वीर, हंस और उसपर शादी की तारीख भी लिखी थी। उन्होंने कहा, उनकी और प्रणव की प्रेम कहानी के खास तत्वों को उनके पार्टनर के अलावा कोई और इस तरह से नहीं जाहिर कर सकता था। मेरा लव लेटर लहंगा बनाने के लिए धन्यवाद। यह बहुत खास है।

    comedy show banner
    comedy show banner