Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Malvika Raaj ने गोवा में ब्वॉयफ्रेंड संग लिए फेरे, गोल्डन लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 30 Nov 2023 10:07 AM (IST)

    Malvika Raaj Wedding Photos एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम (Lin Laishram) ने मणिपुर रिवाजों से शादी की तो वहीं दूसरी तरह एक और फेमस एक्ट्रेस मालविका राज (Malvika Raaj) ने गोवा में ब्वॉयफ्रेंड संग सात फेरे लिए। फिल्म कभी खुशी कभी गम में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज (Malvika Raaj) भी शादी के बंधन में बंध गई।

    Hero Image
    प्रणव बग्गा और मालविका राज की शादी (Photo Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Malvika Raaj Wedding Photos: बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले चार दिन में कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंधन चुके हैं। सोमवार को बंगाली और बॉलीवुड एक्टर परमब्रत चटर्जी (Parambrata Chatterjee) और टीवी एक्टर विनीत रैना ने अपने पार्टनर संग फेरे लिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो वहीं बुधवार को एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम (Lin Laishram) ने मणिपुर रिवाजों से शादी की तो वहीं दूसरी तरह एक और फेमस एक्ट्रेस मालविका राज (Malvika Raaj) ने गोवा में ब्वॉयफ्रेंड संग सात फेरे लिए।

    यह भी पढ़ें- Malvika Raaj की Haldi-Mehndi सेरेमनी की फोटो हुई वायरल, कल गोवा में ब्वॉयफ्रेंड संग लेंगी फेरे

    मालविका राज की शादी की तस्वीरे

    फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज (Malvika Raaj) भी शादी के बंधन में बंध गई। 29 नवंबर को गोवा में एक्ट्रेस ने अपने ब्वॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा (Pranav Bagga) से सात जन्मों का रिश्ता जोड़ा। सोशल मीडिया पर इस कपल की वेडिंग फोटोज सामने आई है।

    मालविका राज का वेडिंग लुक

    इस खास मौके पर मालविका ने गोल्डन कलर के हेवी लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। इसी के साथ मैचिंग ज्वेलरी कैरी की थी। दूल्हे राजा बने  प्रणव बग्गा ने मैचिंग शेरवारी पहनी थी। 

    हाथ थमकर लिए फेरे 

    इस कपल ने मंड़प पर एक दूसरे का हाथ थमकर फेरे लिए। टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों ने इस कपल को शादी की बधाई दी है। 

    मंगलवार को इस कपल की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी हुई थी। अगस्त में इस कपल ने तुर्की के कप्पाडोसिया में सगाई कर सभी को हैरान कर दिया था। सगाई के दो महीने बाद इस कपल ने शादी रचाई।

    यह भी पढ़ें-  Malvika Raaj Wedding: दुल्हन बनने जा रहीं 'कभी खुशी कभी गम' की Poo, शुरू हुई शादी की रस्में, देखें फोटोज