Malvika Raaj Wedding: दुल्हन बनने जा रहीं 'कभी खुशी कभी गम' की Poo, शुरू हुई शादी की रस्में, देखें फोटोज
Malvika Raaj Wedding कभी खुशी कभी गम की छोटी पूजा यानी मालविका राज अब जल्द ही दुल्हनिया बनने जा रही हैं। अभिनेत्री अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा के साथ शादी करने वाली हैं। अभिनेत्री की शादी रस्में भी शुरू हो गई हैं। हाल ही में कपल ने रीति-रिवाज से सगाई की जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Malvika Raaj Wedding: वेडिंग सीजन शुरू हो गए हैं और अब फिल्मी सितारों के घर में भी शहनाई बजने वाली है। बी-टाउन की एक हीरोइन की तो शादी की रस्में भी शुरू हो गई हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री मालविका राज (Malvika Raaj) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उनके प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।
'कभी खुशी कभी गम' (Kabhi Khushi Kabhie Gham) की छोटी 'पू' उर्फ पूजा का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुईं मालविका राज (Malvika Raaj) जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा (Pranav Bagga) के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं। मालविका की शादी की रस्में हाल ही में शुरू हुईं।
मालविका राज के प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू
मालविका राज और प्रणव बग्गा की शादी की रस्में माता की चौकी के साथ शुरू हुआ। माता की चौकी से कपल का एक वीडियो सामने आया, जिसमें दोनों रेड कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नजर आए। वीडियो में होने वाले दूल्हा-दुल्हन को शादी से पहले मां दुर्गा का आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Malvika Raaj ने अपनी शादी की तारीख पर तोड़ी चुप्पी, जानें कब और कहां फेरे लेंगी एक्ट्रेस
मालविका राज की इंगेजमेंट सेरेमनी की फोटोज वायरल
माता की चौकी के बाद मालविका राज और प्रणव बग्गा की सगाई सेरेमनी हुई। मुंबई में आयोजित हुए इस सगाई सेरेमनी में रवीना टंडन (Raveena Tandon) समेत कई सेलिब्रिटीज पहुंचे। सोशल मीडिया पर मालविका के सगाई फंक्शन की फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं।
मालविका राज का इंगेजमेंट लुक है खूबसूरत
मालविका राज ने अपनी सगाई के मौके पर पर्पल कलर का लहंगा पहना था। एक्ट्रेस ने अपने लुक को ब्लू कलर के दुपट्टे से स्टाइल किया। मल्टी लेयर्ड ज्वेलरी, ईयररिंग्स और कंगन के साथ मालविका ने अपने लुक को कम्प्लीट किया। मैसी पोनीटेल और मिनिमल मेकअप में होने वाली दुल्हन बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, मालविका के दूल्हेराजा प्रणव बग्गा लाल कलर के कुर्ता और व्हाइट पायजामे में हैंडसम लग रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।