Malvika Raaj ने अपनी शादी की तारीख पर तोड़ी चुप्पी, जानें कब और कहां फेरे लेंगी एक्ट्रेस
Malvika Raaj Wedding Date मालविका राज (Malvika Raaj) ने ब्वॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा से हॉट एयर बैलून के बीच तुर्की के कप्पाडोसिया में सगाई कर सभी को हैरान कर दिया था। सगाई के बाद एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर चर्चा में है। खुद मालविका ने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वह संग अपने मंगेतर शादी करेंगी।
नई दिल्ली, जेएनएन। Malvika Raaj Wedding Date: 'कभी खुशी कभी गम' में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज (Malvika Raaj) पिछले दिनों अपनी सगाई को लेकर चर्चा में थी। एक्ट्रेस ने ब्वॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा से हॉट एयर बैलून के बीच तुर्की के कप्पाडोसिया में सगाई कर सभी को हैरान कर दिया था। सगाई के बाद एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर चर्चा में है। खुद मालविका ने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वह संग अपने मंगेतर शादी करेंगी।
जानें कब होगी मालविका राज की शादी
'बॉम्बे टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में मालविका राज ने बताया है कि वह इसी मंगेतर प्रणव बग्गा से शादी करेगी। ये कपल साल 2023 के आखिर यानी दिसंबर में फेरे लेने वाला है। एक्ट्रेस ने बताया है कि उनकी शादी इंटीमेट होगी। मालविका ने कहा, "मैं इस साल के अंत तक शादी कर लूंगी।
मैं चाहती हूं कि मेरी शादी मुंबई के पास एक इंटीमेट डेस्टिनेशन पर हो, क्योंकि मैं चाहती हूं कि मेरा डॉगी भी समारोह में शामिल हो। मैं चाहती हूं कि मेरे करीबी दोस्त और परिवार वाले इसमें शामिल हों। मेरा परिवार खुद बड़ा है, इसलिए हम कुछ ऐसी योजना बनाएंगे, जहां हम सभी एक साथ रह सकें।
View this post on Instagram
ड्रीमी प्रपोजल पर बोली एक्ट्रेस
मालविका ने आगे बताया कि, "मैं अपने कजिन की शादी के लिए तुर्की गई थी। मेरी बहन और प्रणव ने इसकी योजना बनाई थी, जहां हम शादी से पहले कप्पाडोसिया जाएंगे और हॉट एयर बैलून की राइड का आनंद लेंगे। दोनों ने सीक्रेट रूप से टीम बनाई।
मेरी बहन को मेरी ड्रेसेस तैयार मिल गई, उन्होंने फोटो के लिए पूरा सेटअप तैयार किया, वहां एक वायलिन वादक, फोटोग्राफर और एक वीडियोग्राफर थे। जब मैं उस दिन उठी, तो मैंने सोचा कि हम हॉट एयर बैलून की राइड के लिए जा रहे थे, लेकिन मेरी बहन ने मुझे ड्रेस पहनने के लिए कहा, तो मुझे एक हिंट मिल गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।