Malvika Raaj Engagement: 'कभी खुशी कभी गम' की Poo ने बिजनेसमैन संग की सगाई, शेयर की खास मोमेंट की तस्वीरें
Malavika Raj Engagement साल 2001 में रिलीज हुई सुपरहिट कभी खुशी कभी गम फिल्म में काजोल की छोटी बहन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज ने अपने बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा से सगाई कर ली है। 4 अगस्त 2023 को अपने इंस्टा हैंडल पर मालविका ने सगाई की तस्वीरें कर के फैंस को ये खबर दी। एक्ट्रेस का सगाई तुर्की में हुई थी।
नई दिल्ली, जेएनएन। Malavika Raj Engagement: साल 2001 में आई फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में यंग पू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्होंने अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है।
मालविका ने बिजनेसमैन प्रणव बग्गा से सगाई रचाई है, उन्होंने इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। मालविका ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'हमने अभी नई शुरुआत की है और इतने समय के बाद हमारा समय आ गया है। यह वही जगह है जहां हम मिले थे।' तस्वीरों में मालविका के मंगेतर प्रणव भी नजर आ रहे हैं।
दोनों वाइट कपड़ो में नजर आए
मालविका द्वारा साझा किए गए फोटोज में वे खुद सुंदर वाइट गाउन में हैं। मालविका ने अपने बाल खुले रखे हैं और काफी लाइट मेकअप किया है। वहीं, प्रणव ने भी वाइट सूट पहना है, जिसमें वे खूब जंच रहे हैं। प्रणव ने तुर्किए के कैपाडोशिया में मालविका को प्रपोज किया। इस दौरान आसमान में उड़ रहे हॉट एयर बैलून्स को भी फोटो में कैप्चर किया गया है।
View this post on Instagram
मालविका की फैमिली बॉलीवुड में एक्टिव
मालविका का पूरा परिवार फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है। अभिनेता जगदीश राज की पोती, बॉबी राज की बेटी और अनुभवी अभिनेत्री अनीता राज की भतीजी हैं। कॉस्ट्यूम डिजाइनर सोनाक्षी राज मालविका की बहन हैं। मालविका की मां रीना राज भी बॉलीवुड में बड़ी प्रोड्यूसर रही हैं। ऐसे में मालविका का रुझान फिल्मों की ओर अपने-आप हो गया। इसी इंटरेस्ट के चलते उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करण जौहर की फिल्म से काम एक्टिंग शुरू की।
View this post on Instagram
फिल्म रिलीज हुई तब वे 8 साल की हो थीं, अब वे 29 साल की हो गई हैं। फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में उन्होंने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, जया बच्चन, काजोल और आलोकनाथ जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था। चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उनका काम भी लोगों को पसंद आया था। 'चंदू के चाचा ने चंदू की चाची को' वाला डायलॉग मालविका फिल्म में एक सांस में बोल जाती हैं। अब मालविका फिर सुर्खियों में हैं,
नहीं मिल पाई कोई बड़ी फिल्म
मालविका राज में भले ही छोटी सी उम्र में बड़े डायरेक्टर करण जौहर की सफल फिल्म से डेब्यू किया हो, लेकिन उन्हें इंडस्ट्री अभी भी सफल मुकाम हासिल नहीं हो पाया है। फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के बाद मालविका के पास ऑफर्स तो खूब आए लेकिन वे उन्हें पसंद नहीं आए।
आखिरी बार मालविका साल 2021 में आई फिल्म 'स्क्वाड' में नजर आई थीं। यह जी-5 पर रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। मालविका मॉडलिंग वर्ल्ड के एक्टिव हैं। वे अभी भी ऐसी फिल्म की तलाश में हैं, जिससे बॉलीवुड में खुद को स्थापित कर सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।