Malvika Raaj Engagement: 'कभी खुशी कभी गम' की Poo ने की सगाई, जानें- कौन हैं मालविका राज के होने वाले पति?
Malvika Raaj Engagement करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में छोटी पू यानी पूजा का किरदार निभा चुकीं मालविका राज ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा से सगाई कर ली है। मालविका राज ने ड्रीमी इंगेजमेंट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को ये गुडन्यूज दी है। उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Malvika Raaj Engagement Photos: 'कभी खुशी कभी गम' में पूजा उर्फ पू का किरदार निभाकर मशहूर हुईं मालविका राज (Malvika Raaj) ने सगाई कर ली है। जी हां, 29 साल की अभिनेत्री ने अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो अपलोड होते ही वायरल हो गई हैं।
मालविका राज ने की सगाई
मालविका राज काफी समय से प्रणव बग्गा (Pranav Bagga) को डेट कर रही थीं। हाल ही में, मालविका और प्रणव ने तुर्की में सगाई कर ली। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ड्रीमी इंगेजमेंट की तस्वीरें शेयर की हैं।
मालविका राज को बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज
प्रणव बग्गा ने तुर्की के कप्पाडोसिया में एक सुंदर जगह पर कई हॉट एयर बैलूंस के बीच मालविका को प्रपोज किया। उन्होंने को घुटनों के बल बैठकर मालविका से शादी के लिए पूछा। इस सुंदर स्पॉट पर मालविका और प्रणव की कई खूबसूरत तस्वीरों का एक फ्रेम भी बनाया गया था। ड्रीमी प्रपोजल के दौरान कपल एक-दूजे के प्यार में खोया हुआ दिख रहा था।
व्हाइट गाउन में परी सी खूबसूरत लग रही थीं मालविका
मालविका व्हाइट लॉन्ग गाउन में परी से कम नहीं लग रही थीं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को मिनिमल रखा था। वहीं प्रणव ने व्हाइट पैंट-शर्ट में अपनी लेडी लव को ट्विन किया था। एक तस्वीर में प्रणव अपनी लेडी लव के माथे पर किस करते हुए दिख रहे हैं।
फोटोज को शेयर करते हुए मालविका ने कैप्शन में लिखा,
"हम यहां हैं, हमने बस शुरुआत की है। इतने समय के बाद हमारा समय आ गया है। हम मजबूत हो रहे हैं। हम उसी स्थान पर हैं, जहां से हमारा ताल्लुक है।"
कौन हैं मालविका राज के होने वाले पति प्रणव?
मालविका राज के होने वाले पति प्रणव बग्गा एक बिजनेसमैन हैं। वह डिजिटल मार्केटिंग कंपनी, जिम और एक फैशन कंपनी के डायरेक्टर हैं।
मालविका राज का करियर
मालविका राज ने साल 2001 में आई करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में छोटी पू की भूमिका निभाई थी। उन्होंने डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिनजिंग डेन्जोंगपा के साथ एक्शन फिल्म 'स्क्वाड' से बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।