Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Malvika Raaj की Haldi-Mehndi सेरेमनी की फोटो हुई वायरल, कल गोवा में ब्वॉयफ्रेंड संग लेंगी फेरे

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 10:03 PM (IST)

    Malvika Raaj Haldi And Mehndi Ceremony कभी खुशी कभी गम में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज (Malvika Raaj) भी शादी के बंधन में बंधने जा रही है। 29 नवंबर को मालविका अपने ब्वॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा से गोवा में शादी कर रही है। मंगलवार को इस कपल की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी हुई जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

    Hero Image
    मालविका राज की हल्दी और मेहंदी (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Malvika Raaj Haldi And Mehndi Ceremony: बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है। सोमवार को बंगाली और बॉलीवुड एक्टर परमब्रत चटर्जी (Parambrata Chatterjee) और टीवी एक्टर विनीत रैना ने अपने पार्टनर संग फेरे लिए थे। सोशल मीडिया पर वेडिंग की तस्वीरे वायरल हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अब 'कभी खुशी कभी गम' में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज (Malvika Raaj) भी शादी के बंधन में बंधने जा रही है। 29 नवंबर को मालविका अपने ब्वॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा से गोवा में शादी कर रही है। मंगलवार को इस कपल की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

    यह भी पढ़ें- Malvika Raaj Bachelorette Party: थाईलैंड में दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी करती नजर आई मालविका, जल्द लेंगी फेरे

    मालविका और प्रणव की हल्दी सेरेमनी

    अगस्त में इस कपल ने तुर्की के कप्पाडोसिया में सगाई कर सभी को हैरान कर दिया था। वहीं आज ये कपल अपनी शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन एन्जॉय कर रहा है। सोमवार को ये कपल परिवार और दोस्तों के साथ गोवा के लिए रवाना हुआ था। आज यानी मंगलवार से प्री-वेडिंग की शुरुआत हुई। 28 नवंबर की सुबह मालविका और प्रणव की हल्दी सेरेमनी हुई।

    मालविका और प्रणव का हल्दी लुक

    हल्दी सेरेमनी के मौके पर इस कपल ने पिंक थीम रखी थी। मालविका और प्रणव के लुक की बात करे तो एक्ट्रेस पिंक कलर के खूबसूरत लहंगे में नजर आई, जिसमें क्रिस्टल स्टोन और धागे की कढ़ाई थी। मालविका ने अपने लहंगे पर मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज कैरी किया हुआ था।

    मल्टी लेयर्ड ज्वेलरी, इयररिंग्स और कंगन के साथ मालविका ने अपने लुक को कम्प्लीट किया।  तो वहीं प्रणव बग्गा पिंक कुर्ता और व्हाइट पजामे में नजर आए। इस कपल ने एक-दूसरे को अपने हाथों से हल्दी लगाई।  तो वहीं, दूसरी फोटो में देख सकते हैं इस कपल पर फूलों  की बारिश हुई।  

    हल्दी के बाद हुई मेहंदी सेरेमनी

    यह भी पढ़ें- Malvika Raaj Wedding: दुल्हन बनने जा रहीं 'कभी खुशी कभी गम' की Poo, शुरू हुई शादी की रस्में, देखें फोटोज

    मंगलवार की सुबह हल्दी सेरेमनी के बाद शाम मेहंदी सेरेमनी का आयोजन हुआ। मेहंदी सेरेमनी की थीम व्हाइट थी। इस मौके पर मालविका ऑफ व्हाइट गाउन में नजर आई।

    अदाकारा ने अपने हाथों पर प्रणव के नाम की मेहंदी लगाई। इस मौके पर कपल के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। बता दें, 29 नवंबर को ये कपल गोवा में शादी करने जा रहा है।