Lock Upp 2: रिलीज से पहले ही लीक हो गया कंगना के लॉक अप 2 का फॉर्मेट, इस बार एक नहीं बल्कि होंगे दो जेलर

Lock Up 2 Leaked Format कंगना रनोट के रियलिटी शो लॉक अप 2 में कुछ बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। शो के फॉर्मेट को लेकर रिलीज से पहले ही कई बड़े खुलासे हुए हैं। इस बार आपको टीवी की दो बहुएं भी नजर आएंगी।