Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah के 'जेठालाल' दिलीप जोशी अकेले निकले घूमने, लोग बोले- बबीता जी को भी बुला लेते

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sat, 25 Feb 2023 12:48 PM (IST)

    Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल यानी दिलीप जोशी अपने व्यस्त शेड्यूल में से कुछ फुर्सत के पल निकाल कर घूमने निकले। उनका वायरल वीडियो देख लोगों को बबीता जी की याद आ गईं।

    Hero Image
    Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah, Jethalal Dilip Joshi, Babitaji munmun dutta,

    नई दिल्ली, जेएनएन।Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी टेलीविजन के सबसे पसंदीदा सितारों में से एक हैं। अकसर अपनी सीरियल की शूटिंग में व्यस्त रहने वाले दिलीप जोशी, सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। हाल ही में कुछ फुर्सत निकाल कर उन्होंने  मुंबई मेट्रो की सवार क्या कर ली, लोगों ने उन्हें बबिता जी की याद दिलाकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घूमने निकले दिलीप जोशी

    लंबे समय बाद दिलीप ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह मेट्रो की सवारी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी आउटिंग के लिए स्मार्ट कैजुअल्स पहने और सेफ्टी के लिए मास्क पहन रखा था। उनके कैप्शन से ऐसा लगता है कि अभिनेता, शहर में नई शुरू की गई सर्विस से काफी खुश हैं। अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'आज मुंबई मेट्रो जॉयराइड के लिए गया और मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि... बहुत खूब!

    वायरल हुआ वीडियो

    उनके नए पोस्ट को देखकर उनके फैंस काफी खुश हुए और कुछ दिलचस्प कमेंट्स करने लगए। एक यूजर ने लिखा, 'अब गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स मेट्रो से जाना... ऑटो का चक्कर खत्म!' एक अन्य ने मजाक में कहा, 'बबीता जी को भी ले जाते हैं खुश हो जाती बबिता जी भी।' एक नेटिजन ने कमेंट किया, "जेठालाल सर कहीं आपको रास्ते में बापूजी ना मिल जाए'।

    लोगों को आई दयाबेन की याद

    बता दें कि फिलहाल तो शो में आ रहे नए कलाकारों को लेकर चर्चा हो रही है। बावरी के बाद और इस सिटकॉम में नए टप्पू की भी एंट्री हुई है। नीतीश भलूनी शो में नए टप्पू के रूप में नजर आ रहे हैं। दयाबेन यानी दिशा वकानी को लेकर शो में अभी तक कोई भी अपडेट नहीं है, कि उनकी वापसी कब तक संभव होगी। फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि आखिर कब हे मां माता जी सुनने को मिलता है। 

    ये भी पढ़ें 

    Zeenat Aman: राज कपूर के साथ अफेयर पर जीनत अमान ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- देव आनंद को ऐसा लगता था

    HCA Film Awards 2023: राजामौली की RRR को चार कैटेगरी में मिला अवॉर्ड, ऑस्कर से पहले भारत की बड़ी जीत