Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu thi Episode 39: मिहिर का डबल स्टेंडर्ड देख बौखलाई तुलसी, क्या नोयोना उठाएगी फायदा?

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 07:09 PM (IST)

    क्योंकि सास भी कभी बहू थी में एक बार फिर से तूफान आने वाला है जहां नोयोना के दिल में मिहिर के लिए प्यार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं मिहिर और तुलसी के रिश्ते में नंदिनी के कारण खटास आ गई है। स्टार प्लस के शो क्योंकि सास भी कभी बहू के बीते एपिसोड में क्या-क्या हुआ और आगे क्या ट्विस्ट आएगा नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स

    Hero Image
    क्योंकि सास भी कभी बहू थी एपिसोड 39/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्योंकि सास भी कभी बहू थी 25 साल बाद पूरे धूम-धड़ाके के साथ लौटा है। पहले शुरुआती एपिसोड में जहां एकता कपूर ने तुलसी और मिहिर की 38 साल की शादी पर फोकस किया और एनिवर्सरी सेलिब्रेट की, तो वहीं अब शो में एक के बाद एक लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते एपिसोड में तुलसी की बेटी परी एक तरफ जहां अजय को उनके ही घरवालों के खिलाफ करती दिखाई दीं, तो वहीं नोयोना को भी मिहिर की बात से गहरा धक्का पहुंचा। इस बीच तुलसी और मिहिर के रिश्ते में भी थोड़ी कड़वाहट आ गई है। बीते एपिसोड की और आने वाले सीक्वेंस की पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें:

    परी ने किया अजय को घरवालों के खिलाफ

    मिहिर और तुलसी की बेटी परी जो अपनी शादी तोड़ने के लिए एक के बाद एक षड्यंत्र रच रही है, अब उसने अपने पति अजय को उसके परिवार के खिलाफ ही कर दिया है। दरअसल परी ने बहाना मारते हुए अजय को कहा कि वह अपनी पढ़ाई करना चाहती हैं, जिसके लिए उन्हें अलग से एक कमरा चाहिए। अजय अपने परिवार से लड़कर बहन का कमरा परी को दे देता है।

    यह भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Episode 37: परी की वजह से जुदा हो जाएंगे तुलसी-मिहिर, आने वाला है बड़ा तूफान

    वहीं दूसरी तरफ नोयोना का दिल तब टूट जाता है, जब उसे ये पता चलता है कि मिहिर उससे जो प्यार भरी बातें कर रहा है, वह उसकी चाल है। दरअसल, मिहिर जब नोयोना के पास जाता है और उसकी तारीफ करता है, तो उसे ये लगता है कि मिहिर उससे प्यार करने लगा है, लेकिन नोयोना को धक्का तब लगता है जब मिहिर विक्रम के साथ उसे शादी के लिए कहता है। नोयोना मिहिर की बात सुनकर विदेश जाने का फैसला कर लेती है। वहीं बीते एपिसोड में नंदिनी को जाने से मिहिर रोक ले ये कहने के लिए तुलसी उसके पास आती है, लेकिन वह ऐसा करने से मना कर देता है।

    आगामी एपिसोड में आएगी तुलसी में दरार

    विदेश जाने से पहले नोयोना रात का डिनर मिहिर के साथ करती है, जहां वो विक्रम को भी आमंत्रित करता है। इस बीच नंदिनी के चेहरे की उदासी देखकर दुखी तुलसी खाना परोसती है और नोयोना उसे अपने पास बैठने के लिए कहती है और 39वां एपिसोड यही खत्म हो जाता है। अपकमिंग एपिसोड की एक झलक में ये दिखाया गया है कि तुलसी मिहिर का डबल स्टेंडर्ड देखकर गुस्से से फूट पड़ती है।

    एक तरफ वह नोयोना को विदेश जाने से रोक रहा है, लेकिन दूसरी तरफ नंदिनी को पति के पास फॉरन जाने के लिए कहता है। जब मिहिर तुलसी से साथ में खाना खाने के लिए कहता है तो वह गुस्सा हो जाती है और मिहिर पर भड़कते हुए कहती है, वहां मेरी बच्ची परेशान है और तुम यहां मुझे सबके साथ खाना खाने के लिए कह रहे हो। दोनों के बीच झगड़ा होता है और नोयोना ये सुन लेती है। शांतिनिकेतन के आंगन में रखी तुलसी को नोयोना तोड़ती है। अब देखना है कि क्या तुलसी नोयोना के इरादों को भांप पाती है या फिर नहीं।

    यह भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Episode 22: वीरानी परिवार में बड़ा अनर्थ, परी की गलती कैसे सुधारेगी तुलसी?

    comedy show banner
    comedy show banner