Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: 'आप ऑडिशन देते-देते थक जाते हैं', 7 साल बाद Jhanak में विहान बनकर लौटे Kunal Verma ने कही दिल की बात

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 02:59 PM (IST)

    तुझ संग प्रीत लगाई सजना और एक मुट्ठी आसमान जैसे सीरियल्स में काम कर चुके मशहूर अभिनेता कुणाल वर्मा (Kunal Verma) ने 7 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी की है। अभिनेता पॉपुलर टीवी ड्रामा झनक में विहान की भूमिका निभा रहे हैं। दैनिक जागरण के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कुणाल ने 7 साल के गैप और शो के बारे में दिलचस्प बातें बताई हैं।

    Hero Image
    झनक सीरियल से टीवी कमबैक पर बोले कुणाल वर्मा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी, फिल्में और ओटीटी जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता कुणाल वर्मा (Kunal Verma) 7 साल के गैप के बाद टीवी पर वापसी कर ली है। वह हिबा नवाब (Hiba Nawab) और क्रुशाल आहूजा स्टारर डेली सोप झनक (Jhanak) में विहान की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाला झनक टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है। इस शो की कहानी में विहान (कुणाल) नया मोड़ लेकर आया है। कुणाल ने दैनिक जागरण के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में शो से लेकर टीवी कंटेंट में बदलाव को लेकर खुलकर बात की है।

    विहान के कैरेक्टर पर बोले कुणाल वर्मा

    कुणाल वर्मा ने झनक सीरियल में अपने किरदार विहान को लेकर कहा, "कैरेक्टर मेरा बहुत सरल, नेक और शांत किस्म का है। वह डॉक्टर है, यूएस में पढ़ा-लिखा है। परिवार की सोच पुराने जमाने और रुढ़िवादी है। वह किसी की लाइफ में दखलअंदाजी नहीं करता है। वह अच्छा और हेल्पिंग नेचर वाला इंसान है।"

    Kunal Verma

    Kunal Verma with Hiba Nawab - Instagram

    कुणाल वर्मा को कैसे मिला झनक शो?

    यह पूछने पर कि उन्हें झनक सीरियल कैसे मिला? इस पर अभिनेता ने बताया कि उन्हें ऑडिशन नहीं देना पड़ा था, क्योंकि वह कास्टिंग एजेंसी के साथ पहले भी काम कर चुके थे। बकौल अभिनेता, "मुझे इतने बड़े शो के लिए ऑडिशन नहीं देना पड़ता है। इस इंडस्ट्री में ऐसा होता है कि आप ऑडिशन देते-देते थक जाते हैं, लेकिन आपका होता नहीं है। इसके लिए मुझे ऑडिशन नहीं देना पड़ा। मैंने सीधे आकर शूट किया।" अभिनेता ने कहा कि शायद मेकर्स ने उनके पिछले ऑडिशन देखे थे, जिसके कारण उन्हें यह शो ऑफर किया गया।

    यह भी पढ़ें- विवादों में आया Jhanak शो, अनिरुद्ध का ये सीन देख भड़के दर्शक, कहा- 'राइटर-चैनल को शर्म आनी चाहिए'

    टीवी कंटेंट में बदलाव पर क्या कहा?

    पहले से टीवी कंटेंट में कितना बदलाव आप महसूस करते हैं? इस पर कुणाल वर्मा ने कहा, "अब लोग बहुत प्रैक्टिल हो गए हैं। पहले चीजें अलग थीं। खैर मैंने तो बहुत टेलीविजन किया है। बदलाव इतना नहीं आया है, लेकिन थोड़ा आया है। स्टोरी में आया है और कॉन्सेप्ट में आया है। लोगों को घिसा-पिटा नहीं देखना है।" कुणाल ने कहा कि दर्शकों को फ्रेश कहानी देखनी है, ऊपर से ज्यादा ऑप्शन हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा, "यहां शोज आते हैं और बंद हो जाते हैं। इसलिए मेकर्स बहुत सावधान हो गए हैं। तो हां काफी बदलाव आ गया है।"

    kunal verma

    Kunal Verma 

    टीवी शोज में काम करना होता है मुश्किल

    कुणाल वर्मा ने टीवी शोज के अलावा अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म बॉब बिस्वास और डियर इश्क समेत कई ओटीटी शोज में काम किया है। उन्हें तीनों प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा किसमें मजा आया, इस बारे में कुणाल वर्मा ने कहा, "मुझे सभी में मजा आया है, क्योंकि काम है तो मैं हूं।" उन्होंने आगे कहा कि सोमवार से रविवार तक टीवी शो में काम करने में थोड़ा प्रेशर होता है। उन्होंने कहा कि काम में मजा आता है, लेकिन यह बहुत कठिन जॉब है।

    कुणाल वर्मा ने आगे बताया कि वह शो में भी पिता का रोल कर रहे हैं और असल जिंदगी में भी पिता हैं। ऐसे में वह काफी रिस्पॉन्सिबल हो गए हैं और सेट पर अपने बेटे को बहुत याद करते हैं। फिलहाल, अभिनेता को विहान के किरदार में काफी पसंद किया जा रहा है। वह जल्द ही एक फिल्म में भी नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- मैं पैसे नहीं मांग रहा हूं, बस चाहता हूं कि वो अपनी गलती माने : कुणाल वर्मा