विवादों में आया Jhanak शो, अनिरुद्ध का ये सीन देख भड़के दर्शक, कहा- 'राइटर-चैनल को शर्म आनी चाहिए'
टीवी शो झनक (Jhanak) सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले डेली सोप में से एक है लेकिन एक हालिया सीन की वजह से दर्शक शो के मेकर्स और राइटर्स पर बुरी तरह भड़क रहे हैं। क्रुशाल आहूजा और हिबा नवाब स्टारर शो को लेकर लोगों में आखिर क्यों गुस्सा है? इसको लेकर इंटरनेट पर एक बहस सी छिड़ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिना ड्रामे के कोई भी डेली सोप अधूरा है। प्यार करने वाले हीरो-हीरोइन के बीच ट्विस्ट एंड टर्न ही दर्शकों के अंदर उत्सुकता पैदा करते हैं, लेकिन कई बार कुछ सीन्स ऐसे होते हैं जो यूजर्स को बर्दाश्त नहीं होते हैं। जैसे झनक का हालिया सीन है जिस पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाला डेली सोप झनक पॉपुलर सीरियल्स में से एक है। इस सीरियल में हिबा नवाब (Hiba Nawab) और कृशाल आहूज (Krushal Ahuja) की जोड़ी को खूब पसंद की जाती है। यूं तो यह शो लोगों को काफी पसंद है, लेकिन एक लेटेस्ट सीन ने विवाद खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
इस सीन पर हो रहा विवाद
दरअसल, झनक सीरियल के एक सीन में दिखाया गया है कि अर्शी (चांदनी शर्मा), अनिरुद्ध (क्रुशाल आहूजा) को पाने के लिए सारी हदें पार करती है और उसे नशे में धुत करके उसके क्लोज जाती है ताकि वह अनिरुद्ध को पा सके। वह झनक (हिबा नवाब) समेत पूरे परिवार को बताती है कि वह अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है। यह सीन लोगों को रास नहीं आ रहा है और वे मेल का यौन उत्पीड़न करने वाले सीन को दिखाने पर मेकर्स व राइटर्स की क्लास लगा रहे हैं।
झनक हुआ ट्रोल
एक यूजर ने कहा, "नशे में धुत्त एक आदमी को एक महिला द्वारा बहकाया जाना और बाद में उसे गलत तरीके से उसका शोषण करने वाले के रूप में चित्रित किया जाना अस्वीकार्य है। स्टार प्लस कृपया याद दिलाइए कि क्या प्रसारित किया गया था।"
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Karanveer और रजत दलाल के बीच हुई भयंकर लड़ाई, Chum Darang ने राशन की बलि देकर मचाया बवाल
An intoxicated man being manipulated by a woman and later being falsely portrayed as someone who exploited her is unacceptable.@StarPlus pls be reminded of what was aired. #Jhanak
Vc:entertainment_serials pic.twitter.com/zfSxITAwps
— ✨✨Maya✨✨ (@PurelyMayaa) December 21, 2024
सीन पर भड़के लोग
एक यूजर ने लिखा, "वाह, 19.6K ट्वीट्स के साथ अभी भी भारत में ट्रेंड कर रहा है। स्टार प्लस सावधान रहें कि आपके दर्शक चैनल के कॉन्टेंट से सहमत नहीं हैं। सिर्फ झनक ही नहीं बल्कि आपके सभी शो को ऑडिट से गुजरना होगा।"
Wow, still trending in India with 19.6K tweets.... @StarPlus be alerted that your viewers are not in agreement with the channel's content.Not just #Jhanak but all your shows need to undergo an audit.
STARPLUS JUSTIFYING RAPE pic.twitter.com/2cGjeqNKo2
— ✨✨Maya✨✨ (@PurelyMayaa) December 24, 2024
मेकर्स-राइटर पर फूटा गुस्सा
एक ने लिखा, "उसने उस यौन उत्पीड़न को 'प्यार' बना दिया और देखो कैसे उसने सबके सामने गर्भावस्था की घोषणा की, ये किस तरह के डायलॉग्स हैं, आप इस बकवास को कैसे प्रसारित कर सकते हैं, लेखकों और चैनलों को शर्म आनी चाहिए।"
She made that RAPE AS 'PYAAR' and look how she announced the pregnancy in front of everyone,what kind of dialogues are these,how can u even telecast this sh*t,writers and channels should be ashamed
STARPLUS JUSTIFYING RAPE #Jhanak @StarPlus https://t.co/IuY129G55L pic.twitter.com/UXkW07LBMC
— KrusHi (@Runak_love) December 23, 2024
Woh aadmi kuch yaad nahi kar pa raha tha, usse drug karke manipulate kiya gaya. Ye rape kaise nahi hai?
Men ko bhi rape kiya jaa sakta hai! Lekin @LeenaGanguli ko aisa nahi lagta!@StarPlus
STARPLUS JUSTIFYING RAPE 🚨#Jhanak pic.twitter.com/6q52Ctdy8F
— German Shepherd (Parody) (@Dhurtrathee01) December 23, 2024
She @LeenaGanguli belong on some different website not on national TV like @StarPlus
STARPLUS JUSTIFYING RAPE #Jhanak #MenToo pic.twitter.com/q6JIWXo3KZ
— ViraP (@VirashreeP) December 24, 2024
इसी तरह लोग झनक सीरियल के मेकर्स और राइटर पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि इस सीरियल की कहानी लीना गंगोपध्याय ने लिखी है, जो इस सीन के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। बात करें शो की कहानी की तो आने वाले एपिसोड में अनिरुद्ध अर्शी से शादी करेगा। शो में 5 साल के लीप आने की भी चर्चा हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।