Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवादों में आया Jhanak शो, अनिरुद्ध का ये सीन देख भड़के दर्शक, कहा- 'राइटर-चैनल को शर्म आनी चाहिए'

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 02:09 PM (IST)

    टीवी शो झनक (Jhanak) सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले डेली सोप में से एक है लेकिन एक हालिया सीन की वजह से दर्शक शो के मेकर्स और राइटर्स पर बुरी तरह भड़क रहे हैं। क्रुशाल आहूजा और हिबा नवाब स्टारर शो को लेकर लोगों में आखिर क्यों गुस्सा है? इसको लेकर इंटरनेट पर एक बहस सी छिड़ गई है।

    Hero Image
    झनक शो में विवादित सीन पर भड़के लोग। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिना ड्रामे के कोई भी डेली सोप अधूरा है। प्यार करने वाले हीरो-हीरोइन के बीच ट्विस्ट एंड टर्न ही दर्शकों के अंदर उत्सुकता पैदा करते हैं, लेकिन कई बार कुछ सीन्स ऐसे होते हैं जो यूजर्स को बर्दाश्त नहीं होते हैं। जैसे झनक का हालिया सीन है जिस पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाला डेली सोप झनक पॉपुलर सीरियल्स में से एक है। इस सीरियल में हिबा नवाब (Hiba Nawab) और कृशाल आहूज (Krushal Ahuja) की जोड़ी को खूब पसंद की जाती है। यूं तो यह शो लोगों को काफी पसंद है, लेकिन एक लेटेस्ट सीन ने विवाद खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

    इस सीन पर हो रहा विवाद

    दरअसल, झनक सीरियल के एक सीन में दिखाया गया है कि अर्शी (चांदनी शर्मा), अनिरुद्ध (क्रुशाल आहूजा) को पाने के लिए सारी हदें पार करती है और उसे नशे में धुत करके उसके क्लोज जाती है ताकि वह अनिरुद्ध को पा सके। वह झनक (हिबा नवाब) समेत पूरे परिवार को बताती है कि वह अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है। यह सीन लोगों को रास नहीं आ रहा है और वे मेल का यौन उत्पीड़न करने वाले सीन को दिखाने पर मेकर्स व राइटर्स की क्लास लगा रहे हैं।

    झनक हुआ ट्रोल

    एक यूजर ने कहा, "नशे में धुत्त एक आदमी को एक महिला द्वारा बहकाया जाना और बाद में उसे गलत तरीके से उसका शोषण करने वाले के रूप में चित्रित किया जाना अस्वीकार्य है। स्टार प्लस कृपया याद दिलाइए कि क्या प्रसारित किया गया था।"

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Karanveer और रजत दलाल के बीच हुई भयंकर लड़ाई, Chum Darang ने राशन की बलि देकर मचाया बवाल

    सीन पर भड़के लोग

    एक यूजर ने लिखा, "वाह, 19.6K ट्वीट्स के साथ अभी भी भारत में ट्रेंड कर रहा है। स्टार प्लस सावधान रहें कि आपके दर्शक चैनल के कॉन्टेंट से सहमत नहीं हैं। सिर्फ झनक ही नहीं बल्कि आपके सभी शो को ऑडिट से गुजरना होगा।"

    मेकर्स-राइटर पर फूटा गुस्सा

    एक ने लिखा, "उसने उस यौन उत्पीड़न को 'प्यार' बना दिया और देखो कैसे उसने सबके सामने गर्भावस्था की घोषणा की, ये किस तरह के डायलॉग्स हैं, आप इस बकवास को कैसे प्रसारित कर सकते हैं, लेखकों और चैनलों को शर्म आनी चाहिए।"

    इसी तरह लोग झनक सीरियल के मेकर्स और राइटर पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि इस सीरियल की कहानी लीना गंगोपध्याय ने लिखी है, जो इस सीन के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। बात करें शो की कहानी की तो आने वाले एपिसोड में अनिरुद्ध अर्शी से शादी करेगा। शो में 5 साल के लीप आने की भी चर्चा हो रही है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने खोया ईशा सिंह के सामने आपा, बिग बॉस ने चुम से वापस लिया टाइमगॉड का टैग