Bigg Boss 18: Karanveer और रजत दलाल के बीच हुई भयंकर लड़ाई, Chum Darang ने राशन की बलि देकर मचाया बवाल
Bigg Boss 18 के घर में एक फैसले ने हलचल मचा दी है। नॉमिनेशन टास्क की वजह से पहले ही घर का माहौल बहुत गरम हुआ पड़ा है। ऊपर से पावर पाने के चक्कर में चुम दारंग ने एक ऐसा फैसला ले लिया है जिसने सभी को उनके खिलाफ खड़ा कर दिया है। बिग बॉस हाउस में करणवीर मेहरा और रजत दलाल के बीच भी गंदी लड़ाई हो गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी शो बिग बॉस के घर में कई बार कंटेस्टेंट पावर के कारण बाकी घरवालों को राशन के लिए तरसा देते हैं और इसके लिए घर में बवाल होना तय है। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के अपकमिंग एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है और इसकी वजह चुम दारंग (Chum Darang) होने वाली है।
टाइम गॉड बनने के चक्कर में चुम दारंग ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसने उन्हें पावर तो दिला दी लेकिन बाकी घरवालों के खिलाफ खड़ा कर दिया। उनके चक्कर में माहौल इतना गरम हो जाता है कि करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) और रजत दलाल (Rajat Dalal) के बीच जंग छिड़ जाती है।
टाइम गॉड बनना चुम को पड़ा भारी
दरअसल, श्रुतिका अर्जुन के बाद बिग बॉस हाउस की टाइम गॉड चुम दारंग बन गई हैं। आगामी एपिसोड में दिखाया जाएगा कि चुम ने राशन की बलिदानी देकर टाइम गॉड बनना चुना। इसकी वजह से घर में राशन के नाम पर सिर्फ एक नींबू आया और यह जानकर सारे घरवाले उन पर बरस पड़े। रजत दलाल ने चुम के फैसले के खिलाफ आवाज उठाया और फिर ईशा भड़क गईं। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर चुम की जगह अविनाश, वह या विवियन डीसेना (Vivian Dsena) ऐसा करते तो वह बहुत गलत हो जाते।
यह भी पढ़े- Bigg Boss 18: टूटने वाला है एक कंटेस्टेंट का सपना! एलिमिनेशन की तलवार से खुद को बचाने में ये शातिर नाकाम
Chum Darang and Karanveer Mehra in Bigg Boss 18 - X
करणवीर-रजत में हुई लड़ाई
विवियन डीसेना भी अपनी आवाज उठाते हैं और चुम को गलती का एहसास कराते हैं। घर का माहौल देख आखिरकार चुम को अपनी गलती का एहसास होता है लेकिन तभी अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) बोलते हैं कि एक्सेप्ट कर लिया है तो उन्हें चिल्लाने की जरूरत नहीं है। बात यहीं खत्म नहीं होती है। मामला इतना गरम हो जाता है कि करणवीर मेहरा और रजत दलाल आपस में भिड़ जाते हैं।
Tomorrow's Promo: Rajat Dalal vs Karanveer 🔥 Chum Darang becomes the next time god and gets fired as well. Avinash aggression.https://t.co/FNqHjW39qD
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 23, 2024
चुम दारंग के बाद कुछ कंटेस्टेंट्स करणवीर मेहरा के ऊपर बरस पड़ते हैं, जिसके बाद एक्टर अपना आपा खो देते हैं। वह कहते हैं कि लड़ना है मारना है, नहीं ना, फालतू में मुझ पर मत चढ़ो। इसके बाद रजत दलाल आते हैं और कहते हैं कि यह एक्टिंग कहीं और करना। करण उनसे दूर रहकर बात करने के लिए कहते हैं। दोनों के बीच बात हाथापाई तक पहुंच जाती है। करण खुली चेतावनी देते हैं कि वह यहीं हैं जो उखाड़ना है उखाड़ ले।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: ‘वो पीठ पर चाकू घोंपती हैं’, शिल्पा शिरोडकर के लिए बिगड़े Vivian Dsena के बोल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।