Bigg Boss 18: Karanveer-अविनाश और रजत नहीं ये है इस सीजन का असली मास्टरमाइंड, दो महीने तक करता रहा इस्तेमाल?
बिग बॉस 18 अब एक ऐसे लेवल पर है जहां सभी कंटेस्टेंट अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दिग्विजय सिंह राठी के बाद अब घर में सिर्फ 13 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। अविनाश से लेकर रजत तक कई कंटेस्टेंट खुद को मास्टरमाइंड समझ रहे हैं लेकिन असली दिमाग तो दो महीने तक किसी और ने ही चलाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में बस अब एक महीना बाकी रह गया है। हर कंटेस्टेंट इस कोशिश में लगा हुआ है, वह जैसे-तैसे बस ट्रॉफी के नजदीक पहुंच सके और इस सीजन का विनर बन सके। इस घर में हमें कई अच्छी दोस्ती देखने को मिली, तो कोई बस समीकरण बनाने के लिए एक-दूसरे की टीम में शामिल हो गया। प्लानिंग और प्लॉटिंग होना बिग बॉस के घर में बहुत ही आम बात है, लेकिन हर साल की तरह इस सीजन में भी ऑडियंस ये जानना चाहती है कि कौन असली मास्टरमाइंड है, जो सबको घुमा रहा है।
अविनाश मिश्रा जहां कई मौकों पर विवियन डीसेना को करणवीर मेहरा के खिलाफ मैनिपुलेट करते हुए दिखाई दिए, वहीं रजत दलाल भी कशिश कपूर से लेकर ईशा सिंह और चाहत पांडे जैसे कई कंटेस्टेंट को अपनी बातों में बहलाने फुसलाने में कामयाब रहे। करणवीर मेहरा को तो इस सीजन का सबसे मैनिपुलेटर कहा गया। हालांकि, ये तीनों ही इस सीजन असली मास्टरमाइंड नहीं है। बिग बॉस 18 का असली मास्टरमाइंड तो कोई और ही है, जिसने दो महीने तक इस कंटेस्टेंट का इस्तेमाल भी कर लिया और कभी उसे भनक भी नहीं होने दी।
कौन है बिग बॉस 18 का असली मास्टरमाइंड?
अब तक तो आप समझ ही गए होंगे की हम किसकी बात कर रहे हैं, अगर नहीं तो उस कंटेस्टेंट का नाम हम आपको ही बता देते हैं। बिग बॉस सीजन 18 का जो सबसे बड़ा मास्टरमाइंड है, वह कोई और नहीं, बल्कि मेकर्स के लाडले विवियन डीसेना (Vivian Dsena) हैं। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं इसकी वजह भी आपको बता देते हैं।कलर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में वीकेंड के वार के एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म बेबी जॉन (Baby John) की रिलीज के लिए घर में पहुंचें।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: दिग्विजय राठी ने इन दो कंटेस्टेंट पर अनफेयर एलिमिनेशन का फोड़ा ठीकरा, श्रुतिका का कही नाम नहीं
इस दौरान उन्होंने करणवीर मेहरा से विवियन को लेकर सवाल किया। करण ने तपाक से उन्हें हीरो बताया। जब विवियन से शिल्पा को लेकर ये सवाल पूछा गया कि क्या शिल्पा शिरोड़कर उनकी प्रायोरिटी हैं, तो उन्होंने तुरंत ना में जवाब दिया। विवियन से जब ये पूछा कि क्या पहले वह उनकी प्रायोरिटी थीं, तो उन्होंने कहा नहीं थी। ये बात सुनकर शिल्पा भी हैरान रह गईं।
शिल्पा शिरोड़कर ने हर बार विवियन डीसेना को किया सुरक्षित
शिल्पा शिरोड़कर-विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा का सीजन की शुरुआत से ही तिकड़ी चल रही है। बिग बॉस ने शिल्पा को कई बार इस स्पॉट में डाला है कि वह दोनों में से एक को चुने। शिल्पा के हाथ में जब-जब पावर आई, तब-तब उन्होंने विवियन डीसेना को गेम में सुरक्षित किया। हालांकि, जैसे ही शिल्पा ने कहा कि अगले 50 दिन करणवीर मेहरा के हैं, तुरंत विवियन ने उनसे कन्नी काट ली और उन्हें नॉमिनेट कर दिया।
Photo Credit- Instagram
जिस तरह से विवियन ने वरुण धवन को जवाब दिया और ये क्लियर किया कि शिल्पा कभी भी उनकी प्रायोरिटी लिस्ट में नहीं थीं।उसे देखते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स को ये लग रहा है कि वहीं गेम के असली मास्टरमाइंड हैं, जिन्होंने दो महीने तक शिल्पा को अपनी बातों में ऐसा उलझाया कि किसी को ये एहसास भी नहीं हुआ कि वह खुद को सुरक्षित करने के लिए खेल रहे हैं। कुछ लोगों को उनका ये गेम पसंद भी आ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।