Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: दिग्विजय राठी ने इन दो कंटेस्टेंट पर अनफेयर एलिमिनेशन का फोड़ा ठीकरा, श्रुतिका का कही नाम नहीं

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 05:48 PM (IST)

    बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का वीकेंड का वार ड्रामा से भरपूर होने वाला है। बीते एपिसोड में घरवालों ने वोटिंग के आधार पर दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) को घर से बाहर कर दिया था। इस जानकारी से उनके फैंस काफी हैरान हुए। अब दिग्विजय का रिएक्शन सामने आ गया है कि वह किसके कारण घर से बाहर हुए हैं।

    Hero Image
    दिग्विजय सिंह राठी ने एविक्शन के लिए इन कंटेस्टेंट्स को ठहराया जिम्मेदार (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है। ट्रॉफी के इतने पास पहुंचकर शो से बाहर होना किसी के लिए भी छोटी बात नहीं है। लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि घरवालों ने मिलकर दिग्विजय राठी को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस सप्ताह के सबसे बड़े फैसले पर वीकेंड का वार एपिसोड में बवाल होने वाला है। इसका अनुमान बीबी हाउस से जुड़े नए प्रोमो से लगाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिग्विजय के एविक्ट होने पर सलमान को हुई हैरानी

    बिग बॉस लवर्स जानते हैं कि गेम के हिसाब से दिग्विजय को मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा था। सलमान खान को भी दिग्विजय के इतने जल्दी बाहर आने पर हैरानी हुई है। शो का प्रोमो कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया गया। सलमान ने कहा, 'किसी को भी नहीं लगता था कि आप इतनी जल्दी निकल जाएंगे। आपकी आंखें अभी भी भर आई है।' इसके बाद उन्होंने दिग्विजय से सवाल पूछा कि आप अपने बाहर निकलने के लिए किसे जिम्मेदार मानते हैं। 

    दिग्विजय ने बताया किसकी वजह से हुए एविक्ट

    ग्विजय राठी को दर्शकों की वोटिंग नहीं, बल्कि घरवालों की रेटिंग के आधार पर एविक्ट किया गया। अब दिग्विजय वीकेंड का वार एपिसोड में इसके बारे में खुलकर बात करते नजर आएंगे। दिग्विजय ने सलमान के साथ बातचीत करते हुए कहा, लोग बहुत जल्दी बदल जाते हैं। उन्होंने बताया कि करणवीर मेहरा और चुम दरांग भी मेरे बाहर निकलने के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। मुझे पता था कि अगर मेरे लिए स्टेंड लेने की बात आएगी तो शायद कोई नहीं लेगा।

    ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: बाप रे इतना पैसा! Digvijay Singh Rathee को एक हफ्ते की मिलती थी इतनी मोटी फीस

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    करणवीर को लगाई सलमान ने फटकार

    प्रोमो में देखने को मिला कि दिग्विजय की बात सुनने के बाद करण उनसे माफी मांगते हैं। इस पर सलमान उन्हें टोकते हुए कहते हैं कि अब सोरी बोलने का कोई फायदा नहीं है। बता दें कि श्रुतिका चाहती तो दिग्विजय को बचा सकती थी। वीकेंड का वार में सलमान उनसे भी जरूर सवाल करते नजर आएंगे। लेटेस्ट प्रोमो को देखने के बाद साफ हो गया है कि आने वाले एपिसोड में दिग्विजय वाले मुद्दे पर घरवालों की क्लास लगाई जाएगी। 

    Photo Credit- Instagram

    वीकेंड का वार एपिसोड में एक और एविक्शन होने की संभावना है। घरवालों के आधार पर दिग्विजय को बाहर किया गया है, लेकिन दर्शकों की वोट की कमी के कारण भी किसी एक सदस्य को घर से बाहर जाना पड़ेगा। बिग बॉस से जुड़े फैन पेज पर एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा में से किसी एक की बाहर होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, फाइनल नाम एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा।

    ये भी पढ़ें- Digvijay Rathee के एलिमिनेशन के बाद Shrutika Arjun की आई शामत, 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी से हो जाएंगी दूर?