Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: ‘वो पीठ पर चाकू घोंपती हैं’, शिल्पा शिरोडकर के लिए बिगड़े Vivian Dsena के बोल

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 22 Dec 2024 02:27 PM (IST)

    सलमान खान का शो जैसे जैसे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है वैसे-वैसे घरवालों के असली चेहरों सामने आ रहे हैं। दिग्विजय राठी के हफ्ते के बीच में ही बेघर होने से हर कोई हैरान था। वीकेंड का वार पर सलमान खान ने इसके लिए कंटेस्टेंट की क्लास भी लगाई थी। अब मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है जिसमें विवियन शिल्पा को टारगेट करते दिख रहे हैं।

    Hero Image
    सलमान खान के सामने लगा दी लाडले की क्लास (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में शुरू से ही विवियन और शिल्पा के बीच के स्पेशल बॉन्ड देखा गया है। दोनों से शो के कुछ हफ्ते काफी अच्छे से एक दूसरे से बात करते थे। मगर पिछले कुछ एपिसोड से दोनों के रिश्ते में दरार पड़ गई है और अब दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदलती नजर आने लगी है। हाल ही में मेकर्स से वीकेंड का वार से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें विवियन और शिल्पा एक दूसरे को खरी-खोटी सुनाते दिख रहे हैं। ये सब एक टास्क के दौरान सलमान खान के सामने होता ही होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिल्पा-विवियन में हुई नोकझोंक

    दरअसल ये टास्क वीकेंड का वार पर घरवालों को एक-दूसरे के पापों के बारे में बताने के लिए किया गया था। इस टास्क की शुरुआत शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना के साथ होती है टास्क करते हुए दोनों आपस में भिड़ जाते हैं। शिल्पा टास्क को पूरा करने के दौरान कहती हैं, 'पिछले 4 हफ्तों से विवियन मेरे साथ अपनी दोस्ती तोड़ने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन इन्होंने मुझे इसका कोई कारण नहीं दिया और चुपचाप दूरी बनाने लगे। इन्हें 40 प्रतिशत ओवर कॉन्फिडेंस है।'

    View this post on Instagram

    A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

    उनकी इस बात का जवाब देते हुए विवियन कहते हैं, 'सर, ये पक्के तौर पर झूठी हैं। अगर ये झूठ नहीं बोलेंगी तो चीजों को मेनूपुलेट कैसे करेंगी। ये पीठ पर छुरा घोंपने के लिए मशहूर हैं। ये पहले ही कई लोगों को धोखा दे चुकी हैं और अब मेरी बारी थी। लेकिन मुझे पहले ही समझ में आ गया।'

    सलमान खान के सामने ही लगा दी लाडले की क्लास

    विवियन की ऐसी बात सुनकर शिल्पा काफी भड़क जाती हैं और कहती हैं कि विवियन आज जो ये बातें कर रहे हैं वो अविनाश के नैरेटिव से बनी हुई हैं। वो कहता हैं, 'तुम विक्टिम कार्ड खेल रहे हो। इन्हें लगता है कि पूरा शो इन्हीं के दम पर चल रहा है।'

    बता दें कि शिल्पा, विवियन और करणवीर पहले साथ रहा करते थे। तीनों के फैसले भी काफी हद तक एक जैसे होते थे लेकिन बीतते एपिसोड के साथ विवियन अविनाश और ईशा की टीम में चले गए जिसका शिल्पा को कहीं न कहीं बुरा तो लगा ही था क्योंकि उनकी अविनाश के साथ कभी नहीं बनी थी।

    ये भी पढ़ें- Karanveer ने Chum Darang को बताया सेल्फिश, 25 साल के लड़के की वजह से आई दोनों के रिश्ते में दरार

    चुम और करणवीर के रिश्ते में भी आई दरार?

    विवियन और शिल्पा के अलावा करणवीर और चुम के बीच भी कुछ ठीक नहीं लग रहा है। दिग्विजय के घर से बाहर होने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स श्रुतिका अर्जुन के फैसले पर सवाल खड़े कर रहे थे। वहीं चुम को करण ने दिग्विजय के एविक्शन के बाद श्रुतिका की मदद करने के लिए सेल्फिश कहा।

    अब देखना है आने वाले एपिसोड में दर्शकों के लिए और क्या नया ड्रामा सामने आता है। इसके अलावा बता दें कि वीकेंड का वार पर भारती सिंह को भी देखा गया जो कंटेस्टेंट के जमकर मस्ती करती हैं।

    ये भी पढ़ें- बाहर आते ही Digvijay Rathee ने बताया- कौन बनेगा Bigg Boss 18 का विनर? नाम जानकर आप भी हो सकते हैं सहमत