Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहर आते ही Digvijay Rathee ने बताया- कौन बनेगा Bigg Boss 18 का विनर? नाम जानकर आप भी हो सकते हैं सहमत

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 08:56 AM (IST)

    Bigg Boss 18 से दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) की छुट्टी हो गई है। तगड़ी फैन-फॉलोइंग के बावजूद दिग्विजय शो में नहीं टिक पाए। उनके जाना शॉकिंग रहा। खैर अब बिग बॉस 18 से निकलते ही दिग्विजय राठी ने ताने मारते हुए ट्रॉफी के दावेदार के नाम का खुलासा किया है। जानिए दिग्विजय के मुताबिक कौन शो का विनर बन सकता है।

    Hero Image
    दिग्विजय राठी ने बताया बिग बॉस 18 के विनर का नाम। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित शो बिग बॉस 18 से दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) के एविक्शन ने खूब टीआरपी बटोरी है। शो से अचानक दिग्विजय का आउट होना दर्शकों के लिए शॉकिंग रहा। यहां तक कि होस्ट सलमान खान ने भी घरवालों की जमकर क्लास लगाई। अब वह शो से बाहर आ गए हैं और उन्होंने ट्रॉफी के दावेदार का नाम रिवील किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 18 के घर में इस वक्त कुल 13 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं जिसमें विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, कशिश कपूर, चुम दारंग, शिल्पा शिरोडकर, ईशा सिंह, रजत दलाल, सारा अरफीन, श्रुतिका अर्जुन, एडिन और यामिनी मल्होत्रा हैं। दिग्विजय राठी की तगड़ी फैन-फॉलोइंग को देख उन्हें ट्रॉफी के दावेदारों में गिना जा रहा था, चूंकि अब वह आउट हो गए हैं तो उन्होंने ट्रॉफी के दावेदार का नाम बताया है।

    कौन है बिग बॉस 18 का विनर?

    दिग्विजय राठी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बिग बॉस की ट्रॉफी के हकदार का नाम बताते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, "अगर कोई ट्रॉफी का हकदार है तो वह विवियन है क्योंकि वह लाडला है।" इस बयान के जरिए दिग्विजय ने विवियन को ताना भी मारा है, क्योंकि एक्टर शुरू से ही शो के लाडले हैं और कई बार बिग बॉस उनके लिए बायस्ड रहा है। फैमिली वीक आने के बाद से ही विवियन दोबारा एक्टिव हो गए हैं और सभी घरवालों उनके खिलाफ हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Digvijay Rathee के एलिमिनेशन के बाद Shrutika Arjun की आई शामत, 'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी से हो जाएंगी दूर?

    क्यों बिग बॉस 18 से बाहर हुए दिग्विजय राठी?

    दिग्विजय राठी को घरवालों की वजह से बाहर किया गया है। टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन को राशन के लिए कंटेस्टेंट्स को रैंकिंग देने के लिए कहा गया था। दिग्विजय को 11वीं रैंकिंग मिली, क्योंकि ज्यादातर घरवालों ने उन्हें टारगेट किया। बाद में बॉटम में आने वाले कंटेस्टेंट्स की रैंकिंग की गई और दिग्विजय राठी लास्ट में आने की वजह से शो से बाहर हो गए।

    Digvijay Rathee

    Digvijay Rathee in Bigg Boss 18 - Instagram

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्विजय राठी के बाद शो से डबल एविक्शन भी हुआ है, जिसमें एडिन और यामिनी को बाहर किया गया है। इन दोनों के जाने के बाद शो में 11 कंटेस्टेंट्स बचेंगे जिनमें से कोई एक शो की ट्रॉफी हासिल करेगा।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18: Karanveer के सवालों ने Vivian Dsena की कर दी बोलती बंद, अविनाश बने 'बिल्ली की लड़ाई में बंदर'