मैं पैसे नहीं मांग रहा हूं, बस चाहता हूं कि वो अपनी गलती माने : कुणाल वर्मा
अगर किसी गीतकार या लेखक के काम का श्रेय किसी और को दे दिया जाए तो उसके लिए बहुत तकलीफ की बात होती है। हाल ही में प्रसारित हुए द कपिल शर्मा शो के विशेष ...और पढ़ें

अगर किसी गीतकार या लेखक के काम का श्रेय किसी और को दे दिया जाए, तो उसके लिए बहुत तकलीफ की बात होती है। हाल ही में प्रसारित हुए द कपिल शर्मा शो के विशेष एपिसोड में गीतकार सईद कादरी, फैज अनवर, ए एम तुराज, शब्बीर अहमद, महशर अफरीदी और अजहर इकबाल पहुंचे।
इस दौरान ए एम तुराज के परिचय में कपिल ने उनके अन्य गानों के साथ तुम ही आना.. गाने का भी उल्लेख किया। जबकि फिल्म मरजावां का यह गाना गीतकार कुणाल वर्मा ने लिखा है। अपने गाने का क्रेडिट किसी और को दिया जाना कुणाल को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया। वीडियो में उन्होंने कपिल और शो के निर्माताओं से सार्वजनिक तौर अपनी गलती स्वीकार करने की मांग की है। इस बारे में दैनिक जागरण से बातचीत में कुणाल कहते हैं, ‘यह क्लिप देखकर एक बार तो मुझे समझ में ही नहीं आया कि उस पर क्या प्रतिक्रिया देनी है।
यह मेरा वो गाना है, जिसे पूरे देश ने सुना और प्यार दिया है। फिर मैंने उनकी टीम से बात करने की भी कोशिश किया कि गलती किससे और क्यों हुई? अपनी गलती सुधारते हुए लोगों को सही जानकारी तो आपको ही देनी पड़ेगी। उसके बाद भी मुझे न कपिल, न ही ए एम तुराज की तरफ से कोई जवाब आया है।
कुणाल क्या चाहते हैं?
ए एम तुराज तो यह एपिसोड आने के बाद हाल ही में मुझसे मिले थे, लेकिन उन्होंने इस पर कुछ बात ही नहीं की, बस नजर चुराकर चले गए।’ कुणाल क्या चाहते हैं? इस पर वह कहते हैं, ‘मैं किसी से पैसों की मांग नहीं कर रहा हूं। मैं बस यही चाहता हूं कि आपने लोगों को जो गलत जानकारी दी है, आप स्वयं अपनी गलती मानें और लोगों को ट्वीट या अन्य माध्यमों से यह बताएं कि गाने के असली लेखक ए एम तुराज नहीं, कुणाल वर्मा हैं।’

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।