Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कॉमेडियन ने Salman Khan के शो Bigg Boss को बताया पागलखाना? ये कहकर बड़े ऑफर को मारी लात

    कलर्स पर सलमान खान का विवादित शो का एक सीजन खत्म होता नहीं है कि दूसरे की चर्चा सोशल मीडिया पर तेज हो जाती है। बिग बॉस के 18वें सीजन के बाद अब इसके अगले सीजन को लेकर मेकर्स ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और हाल ही में एक फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन ने बताया कि उसके पास इस शो का ऑफर आया है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 09 Apr 2025 08:20 PM (IST)
    Hero Image
    इस कॉमेडियन ने ठुकराया बिग बॉस का ऑफर/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जहां विवाद होता है, वहां बिग बॉस के मेकर्स को पहुंचने में बिल्कुल भी समय नहीं लगता है। बीते सीजन बिग बॉस 18 का फिनाले जनवरी में हुआ था, लेकिन उसके खत्म होते ही मेकर्स एक बार फिर से तैयारियों में जुट गए हैं। अक्टूबर में जहां बिग बॉस अपने 19वें सीजन के साथ लौटेगा, तो वहीं ओटीटी पर भी सलमान खान के शो का सभी को इंतजार है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिकंदर सलमान खान का विवादित शो कब ऑनएयर होगा, इसकी तो कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस शो के लिए मेकर्स ने सबसे पहले किस कंटेस्टेंट को अप्रोच किया है, इसका अपडेट जरूर आ गया। खुद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कॉमेडियन ने ये खुलासा किया है कि बिग बॉस की कास्टिंग टीम की तरफ से उन्हें कंट्रोवर्शियल शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया है। 

    बिग बॉस के लिए इस कंटेस्टेंट को किया गया अप्रोच

    कलर्स के विवादित शो के लिए जिस कॉमेडियन को बिग बॉस की कास्टिंग टीम की तरफ से सबसे पहले अप्रोच किया गया है, वह इन दिनों अपने पॉलिटिकल पैरोडी सॉन्ग को लेकर विवादों से घिरे हुए हैं। अब तक तो आप समझ गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। अगर नहीं, तो बता दें कि वह स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा हैं। 

    यह भी पढ़ें: शिवसेना विधायक व मुंबई पुलिस को हाई कोर्ट का नोटिस, 16 अप्रैल को कुणाल कामरा की याचिका पर होगी सुनवाई

    कुणाल कामरा ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। ये स्टोरी एक चैट का स्क्रीनशॉट है, जिसमें सामने वाले ने लिखा, "मैं बिग बॉस के अगले सीजन की कास्टिंग हैंडल कर रहा हूं और आपका नाम एक ऐसे शख्स के रूप में सामने आ रहा है, जो उन्हें दिलचस्प लग रहा है। मैं जानता हूं कि शायद ये आपके लिए ये आपके लिए शायद इम्पोर्टेंट नहीं है, लेकिन ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आप अपनी रियल वाइब दिखा सकते हैं और ऑडियंस का दिल जीत सकते हैं। आप इसके बारे में क्या सोचते हैं, क्या हम इस पर आगे बात करें? 

    bigg boss kunal kamra controversy

    Photo Credit- Instagram 

    कुणाल कामरा ने बिग बॉस के कास्टिंग डायरेक्टर को दिया ये जवाब 

    बिग बॉस के कास्टिंग डायरेक्टर की इस चैट का जवाब देते हुए कॉमेडियन कुणाल कामरा ने लिखा, "मैं इससे बेहतर मेंटल हॉस्पिटल जाना ज्यादा पसंद करूंगा"। कुणाल कामरा के इस स्क्रीनशॉट के वायरल होने के बाद बिग बॉस के मेकर्स ने भी अपनी साइड बताई है और एक मीडिया इंटरव्यू में ये क्लियर किया है कि उन्होंने कॉमेडियन को अप्रोच नहीं किया है। 

    kunal kamra controversy

    Photo Credit- Instagram

    अब उन्हें बिग बॉस के मेकर्स की तरफ से अप्रोच किया गया है या नहीं, ये तो तभी क्लियर होगा, जब ये शो टीवी या ओटीटी पर ऑनएयर होगा। कुणाल कामरा की कंट्रोवर्सी की बात करें तो उन्होंने महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनकी पार्टी पर स्टैंडअप कॉमेडी करते हुए जोक मारा था, जिसकी वजह से उन्हें आलोचनाओं के साथ-साथ उन्हें कानूनी प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ा। 

    यह भी पढ़ें: Kunal Kamra Row: अब बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे कुणाल कामरा, FIR रद करने की लगाई गुहार; 8 अप्रैल को होगी सुनवाई