Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मामा की वजह से मुझे...' Krushna Abhishek ने Govinda को लेकर कही ऐसी बात, सुनकर खड़े हो जाएंगे कान

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 01:13 PM (IST)

    Krushna Abhishek जल्द ही कपिल शर्मा के साथ मिलकर एक बार फिर से दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं। जब द ग्रेट इंडियन कपिल शो का प्रोमो रिलीज हुआ था तो उसमें भी गोविंदा के नाम का जिक्र हुआ था। अब हाल ही में एक लंबे समय बाद कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर आप हैरानी में पड़ जाएंगे।

    Hero Image
    गोविंदा की वजह से कृष्णा अभिषेक को मिली इज्जत / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) अक्सर अपने मामा गोविंदा संग झगड़े को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। पिछले कई सालों से उनके और बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा के बीच अनबन चल रही है। कृष्णा कई बार कॉमेडी करने के चक्कर में नेशनल टीवी पर अपने मामा पर ही जोक क्रैक कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर आप बिल्कुल हैरान हो जाएंगे। उन्होंने एक लंबे समय के बाद मामा गोविंदा (Govinda) को लेकर दिल खोलकर बात की और बताया कि आज उन्हें जो आदर मिला है, वह सुपरस्टार की ही देन है।

    गोविंदा की तारीफ करते दिखे कृष्णा अभिषेक

    कृष्णा अभिषेक अपनी खास दोस्त और कॉमेडी पार्टनर भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में खास मेहमान बनकर पहुंचे थे।

    यह भी पढ़ें: फैमिली के लिए नहीं रहेगा Kapil Sharma का नेटफ्लिक्स शो, कॉमेडियन सुनील पाल ने इस वजह से उठाई बंद करने की मांग

    इस दौरान उन्होंने अपने शुरूआती शोज के बारे में बात की, लेकिन बातों-बातों में वह अपने मामा गोविंदा के शुक्रगुजार होना नहीं भूले। कृष्णा अभिषेक ने कहा,

    "मैंने कॉमेडी सर्कस सिर्फ पैसों के लिए साइन किया था, मैं बहुत ज्यादा खुश था। मुझे हर एपिसोड का वह डेढ़ लाख रुपए दे रहे थे, लेकिन मैं गोविंदा का भांजा था, इसलिए मुझे बहुत इज्जत भी उस शो में मिली। मैं इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा था कि मैं हर दिन तीन लाख रुपए कमा रहा हूं"।

    शादी में गोविंदा को बुलाने पर कही थी ये बात

    इससे पहले एक खास बातचीत में जब कृष्णा अभिषेक ने अपनी बहन आरती सिंह की शादी की खबर को कन्फर्म किया था, तो उन्होंने बताया था कि वह पहला शादी का निमंत्रण गोविंदा को भेजने वाले हैं। उन्होंने कहा था कि उनके और गोविंदा के बीच कुछ चीजों पर भले ही असहमति हो, लेकिन वह उनके मामा हैं।

    कृष्णा अभिषेक के शोज की बात करें तो वह जल्द ही कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और सुनील ग्रोवर के साथ शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नजर आने वाले हैं। इसके प्रोमो में भी गोविंदा के नाम का जिक्र हुआ था। ये शो 30 मार्च से Netflix पर ऑनएयर होगा।

    यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show Promo: कपिल-सुनील एक बार फिर करेंगे टांग खिंचाई, Netflix पर इस तारीख से आएगा शो