Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैमिली के लिए नहीं रहेगा Kapil Sharma का नेटफ्लिक्स शो, कॉमेडियन सुनील पाल ने इस वजह से उठाई बंद करने की मांग

    टीवी के बाद कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अब ओटीटी पर अपना कॉमेडी शो लेकर आने वाले हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स (Netflix) ने द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो का प्रोमो रिलीज किया था। कॉमेडियन के फैंस उनके शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि एक अन्य कॉमेडियन सुनील पाल को कपिल शर्मा के शो से आपत्ति है।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Tue, 05 Mar 2024 04:02 PM (IST)
    Hero Image
    कपिल शर्मा के नए नेटफ्लिक्स शो को लेकर सुनील पाल ने की छींटाकशी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कपिल शर्मा को कॉमेडी किंग कहा जाता है। अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग के लिए वो घर- घर में जाने जाते हैं। टीवी के बाद कपिल शर्मा अब ओटीटी पर अपना शो लेकर आने वाले हैं। कॉमेडियन के फैंस भले उनके शो के लिए एक्साइटेड हो, लेकिन सुनील पाल को इससे आपत्ति है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा के अपकमिंग शो को लेकर सुनील पॉल ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने नेटफ्लिक्स के शो को लेकर चिंता जताई और कपिल के हारने की बात कही। उन्होंने अभिषेक कुमार, कीकू शारदा और सुनील ग्रोवर पर भी निशाना साधा।

    यह भी पढ़ें- Salman Khan के साथ थिरकीं अंबानी बहू राधिका मर्चेंट, प्री-वेडिंग से सामने आया दोनों का मस्ती भरा वीडियो

    मेरा बादशाह हार जाएगा

    सुनील पाल ने अपने वीडियो को अब बेचारे कपिल शर्मा को कौन बचाएगा कैप्शन दिया। इसके साथ ही वीडियो में उन्होंने कहा, "द कपिल शर्मा शो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। उसका प्रोमो देखकर मैं निराश हो गया हूं। कपिल शर्मा हमारे कॉमेडी के सुपरस्टार हैं।

    वो कॉमेडी के किंग हैं और लोग उन्हें एक फैमिली एंटरटेनर के तौर पर पसंद करते हैं, लेकिन उनका नया शो अब ओटीटी पर आ रहा है। उसमें प्रोमो की जो गंदगी मैं देख रहा हूं। गंदे शब्दों का इस्तेमाल मैं देख रहा हूं, मुझे लगता है यहां मेरा बादशाह हार जाएगा और मैं अपने बादशाह को हारते हुए नहीं देख सकता हूं।"

    शो बंद करने की अपील

    कपिल शर्मा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "कपिल, मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन आपको इसे रोकना होगा ...सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि आपके लाखों फैंस के लिए, क्योंकि आप सच्चे और अच्छे कॉमेडियन हैं। नीयत के साथ आपका दिल, दिमाग, आवाज, आपका स्वभाव, कंटेंट बहुत साफ सुथरा है। आप अपने काम से घर-घर में पहुंचे हैं। इसलिए मैं कहता हूं कि आपके नए शो की जो शुरुआत हुई है, वो बंद कर दीजिए।"

    यह भी पढ़ें- अंबानी की पार्टी में रजनीकांत की इस हरकत पर भड़के फैंस, हाउस हेल्पर के साथ किया ये बर्ताव नहीं आया पसंद

    View this post on Instagram

    A post shared by Sunil Pal Comedian (@sunilpalcomedian)

    कृष्णा, सुनील और कीकू पर साधा निशाना

    अभिषेक कृष्णा, सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा पर तंज कसते हुए सुनील ने कहा, "कपिल महाराज, आपकी बाकी टीम से मुझे कोई उम्मीद नहीं है...वो खुल के गंदी बातें, गाली गलोच करते ही हैं। सुनील ग्रोवर को देख चुका हूं, वो गाली गलौच करते हैं। कृष्णा भी गाली गलोच करते हैं, कोई समस्या नहीं। कीकू ने भी प्रमोट कर दिया है। उम्मीद नहीं थी, लेकिन उसने भी कर दिया। बाकी लोगों से भी कोई उम्मीद नहीं, लेकिन कपिल महाराज आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं, आपकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है, कृपया ऐसा न करें।"