Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलने आ रहीं TV की एक और हसीना, क्यूटनेस से जीतती हैं दिल

    Khatron Ke Khiladi 15 के साथ एक बार फिर रोहित शेट्टी ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े सितारों से खतरनाक स्टंट कराने के लिए लौटने वाले हैं। अभी तक शो में शामिल होने वाले कई सेलिब्रिटीज का नाम सामने आ चुका है। अब एक और एक्ट्रेस के शामिल होने की चर्चा हो रही है। ये एक्ट्रेस अपने तलाक की अफवाहों को लेकर लाइमलाइट में रह चुकी हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 01 Apr 2025 11:55 AM (IST)
    Hero Image
    खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अप्रोच हुई एक्ट्रेस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का 15वां सीजन (Khatron Ke Khiladi 15) इन दिनों चर्चा में है। अभी तक मेकर्स ने शो के शुरू होने की खबर दी या फिर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन इसके बावजूद टीवी गलियारों में सिर्फ शो को लेकर ही चर्चा हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 में शामिल होने की लिस्ट में कई टीवी स्टार्स का नाम सामने आ चुका है। कुछ सेलेब्स ने तो शो को करने से इनकार कर दिया है, जबकि कई बड़े सेलेब्स के हिस्सा बनने की खबर है। अब इस लिस्ट में एक और हसीना का नाम जुड़ गया है जो पिछले कुछ समय से अपने तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं।

    ये एक्ट्रेस KKK 15 का होगी हिस्सा?

    खतरों के खिलाड़ी 15 में हिस्सा लेने वाले जिस ने नए सेलेब का नाम आ रहा है वो हैं नीति टेलर (Niti Taylor)। कैसी ये यारियां, बड़े अच्छे लगते हैं 2 और गुलाम जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं नीति को लेकर खबर आ रही है कि उन्हें खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन के लिए अप्रोच किया गया है। 

    Niti Taylor

    खतरों के खिलाड़ी से जुड़ी अपडेट देने वाले एक इंस्टाग्राम पेज बिग बॉस ताजा खबरी के मुताबिक, नीति टेलर को मेकर्स ने KKK 15 के लिए अप्रोच किया है और अभिनेत्री टीम के साथ बातचीत भी कर रही हैं। वह शो को करना चाहती हैं और बहुत एक्साइटेड हैं। हालांकि, अब देखना होगा कि मेकर्स के साथ बात सही से बैठती है या नहीं। खैर, न नीति और ना ही मेकर्स ने इस खबर की पुष्टि की है। मालूम हो कि वह कुछ समय से पति परीक्षित बावा के साथ अपने अलगाव को लेकर चर्चा में थीं।

    यह भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 15 में हुई इस सोशल मीडिया सेंसेशन की एंट्री, इंस्टाग्राम पर हैं 27.5 मिलियन फॉलोअर्स

    कब शुरू होगा खतरों के खिलाड़ी 15?

    रोहित शेट्टी होस्टेड शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के मई में शूटिंग शुरू होने के कयास लग रहे हैं। पिछले साल की तरह यह या तो जुलाई के पहले हफ्ते या फिर जून के आखिर में ऑन-एयर हो सकता है। बाकी मेकर्स के शो से जुड़ी अपडेट रिवील करने का इंतजार है।

    अभी तक किन-किन सेलेब्स को किया गया अप्रोच

    • पारस कलनावत
    • रियाज अली
    • पारस छाबड़ा
    • सुरभि ज्योति
    • एरिका फर्नांडिस
    • हितेश भारद्वाज
    • गौरव खन्ना
    • मलाइक अरोड़ा
    • मोहसिन खान
    • गौतम गुलाटी
    • अभिषेक मल्हान
    • रजत दलाल
    • मनीषा रानी
    • ओरी
    • शगुन पांडे
    • चुम दरांग
    • भाविका शर्मा
    • गुल्की जोशी
    • सिद्धाथ निगम
    • अविनाश मिश्रा
    • क्रुशाल आहूजा

    कहा जा रहा था कि अंकित गुप्ता और ईशा सिंह को भी अप्रोच किया गया था, लेकिन दोनों ने किसी कारण से इसे रिजेक्ट कर दिया। बीते दिनों एल्विश यादव ने भी शो का हिस्सा बनने की खबरों को खारिज किया था।

    यह भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 15 में फेमस एक्टर की एंट्री, 3 साल से मेकर्स कर रहे थे अप्रोच, बिग बॉस में कर चुका हुड़दंग