Khatron Ke Khiladi 15: टीवी के पॉपुलर एक्टर ने ठुकराया रोहित शेट्टी के शो का ऑफर, बताया किस वजह से बिगड़ी बात?
कलर्स टीवी के स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी को खूब पसंद किया जाता है। बिग बॉस के बाद इस चैनल का यह सबसे पॉपुलर शो है। रोहित शेट्टी के इस मोस्ट अवेटेड शो के 15वें सीजन का सभी को इंतजार है। इसके लिए मेकर्स ने टीवी के कई मशहूर सितारों को अप्रोच किया। इस बीच अपडेट आया है कि एक एक्टर ने शो को ठुकरा दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो के शुरू होने का इंतजार टीवी लवर्स बेसब्री से कर रहे हैं। 15वें सीजन में खतरों का लेवल भी बढ़ने वाला है। कलर्स टीवी के इस पॉपुलर शो के लिए छोटे पर्दे के कई मशहूर सितारों को अप्रोच किया जा चुका है, लेकिन इसमें से कुछ ने ऑफर को ठुकरा दिया है। अब अपडेट सामने आया है कि एक मशहूर अभिनेता ने खतरों के खिलाड़ी 15 को रिजेक्ट किया है।
स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के बीते कुछ सीजन में बतौर होस्ट रोहित शेट्टी नजर आ रहे हैं। मुश्किल स्टंट टास्क करने के लिए हर सीजन नए कंटेस्टेंट्स आते हैं। पिछले सीजन की ट्रॉफी टीवी एक्टर करणवीर मेहरा ने अपने नाम की थी। हालांकि, 15वें सीजन का ऑफर एक एक्टर ने रिजेक्ट कर दिया है, जो कलर्स टीवी के सीरियल और बिग बॉस में नजर आ चुका है।
अंकित गुप्ता ने ठुकराया शो का ऑफर
टीवी एक्टर अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) इन दिनों ब्रेकअप की अफवाहों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बिग बॉस 16 में नजर आ चुके अंकित का नाम इसी सीजन में नजर आई प्रियंका चाहर चौधरी के साथ जुड़ा था। दोनों पहले उड़ारियां सीरियल में साथ काम कर चुके हैं, लेकिन बीबी हाउस के अंदर दोनों ने ही एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया था। शो से बाहर आने के बाद दोनों का नाम जुड़ने लगा। अब चर्चा है कि दोनों का रिलेशनशिप खत्म हो चुका है।
ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 15: खतरों के खेल में लगेगा ग्लैमर का तड़का, रेस में शामिल हुए इन दो हसीनाओं के नाम
अंकित गुप्ता ने खतरों के खिलाड़ी 15 (Khatron Ke Khiladi 15) के ऑफर के बारे में बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में बात की। उन्होंने स्वीकार किया कि रोहित शेट्टी के शो के लिए मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया था। एक्टर ने कहा, 'मैं इस साल खतरों के खिलाड़ी के लिए तैयार नहीं हूं। मुझे शो ऑफर हुआ और टीम के साथ मेरी बातचीत भी हुई। मेरे साथ ऐसा पहली बार हुआ है, जब मुझे लग रहा है कि मुझे कोई काम नहीं करना चाहिए। अभी मुझे मेरे लिए 2 से 3 महीने का समय चाहिए। ऐसे में मैं इस शो का हिस्सा बनने के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ नहीं हूं।'
बिग बॉस में जाने पर भी जताया अफसोस
अभिनेता अंकित गुप्ता ने सलमान खान के शो बिग बॉस में जाने को लेकर भी बात की है। उनका कहना है कि इस शो के लिए भी उन्हें समय लेना चाहिए था। बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी वन टाइम शो होते हैं, जिसके लिए बेस्ट देना जरूरी होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।