Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatron Ke Khiladi 15 में हुई बिग बॉस के फेमस कंटेस्टेंट की एंट्री, ब्रेकअप को लेकर चर्चा में है TV एक्टर

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 17 Mar 2025 05:01 PM (IST)

    बिग बॉस के बाद दर्शकों की नजर रोहित शेट्टी के स्टंट शो पर टिकी हुई हैं। शो में शामिल होने वाले कई कंटेस्टेंट्स के नाम अब तक सामने आ चुके हैं। इस बीच एक ऐसे भी टीवी एक्टर का नाम सामने आ रहा है जिसकी ब्रेकअप की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आइए जानें कौन हैं ये एक्टर और किसके साथ हुआ है इनका ब्रेकअप...

    Hero Image
    ब्रेकअप के बाद रोहित शेट्टी के शो में जाएंगे टीवी एक्टर? (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी शोज को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट रहती हैं। बिग बॉस 18 को खत्म हुए कई महीने हो गए हैं। ऐसे में ऑडियंस रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब तक कई कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके हैं। हाल ही में खबर आई थी कि मेकर्स ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के फाइनलिस्ट और रूमर्ड विनर गौरव खन्ना को अप्रोच किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अब खबर आ रही है कि मेकर्स ने टीवी के मशहूर एक्टर को कॉन्टैक्ट किया। ये अभिनेता सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहते हैं। हालांकि इस वक्त वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं।

    पार्टनर से तोड़ सारे रिश्ते?

    जिस अभिनेता की हम बात कर रहे हैं उनका नाम है अंकित गुप्ता (Ankit Gupta)। प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) संग उनके ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है। विक्की लालवानी नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर दोनों के ब्रेकअप को लेकर लिखा था, "बिग बॉस 16 में काफी नाम कमाने वाली प्रियंका चाहर चौधरी ने अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर अंकित गुप्ता को अलविदा कह दिया है। इतना ही नहीं, अफवाह है कि वह उस घर से भी बाहर निकल गई हैं, जहां वे रह रहे थे।"

    Photo Credit- Instagram

    अब मिला ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ का ऑफर?

    वहीं ब्रेकअप की खबरों के बीच एक इंस्टाग्राम पेज का दावा है कि अंकित कलर्स के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने अंकित को इस शो के लिए अप्रोच किया है। हालांकि अभी ये जानकारी सामने नहीं आई है कि बातचीत के दौरान शो के लिए उन्होंने हां कहा है या नहीं।

    Photo Credit- Instagram

    पेज का दावा है कि अभिनेता को लगभग कंफर्म कर लिया गया है। मगर मेकर्स की तरफ से फिलहाल कोई ऑफिशियल लिस्ट जारी नहीं किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि अंकित को इससे पहले वाले सीजन के लिए भी अप्रोच किया गया था। उस वक्त वो एक शो में काम कर रहे हैं जिस कारण वो रोहित के शो का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

    इन स्टार्स को किया जा चुका है अप्रोच

    शो के लिए अंकित से पहले बिग बॉस फेम से लेकर टीवी सीरियल्स के कई पॉपुलर स्टार्स को अप्रोच किया जा चुका है। बिग बॉस तक की लिस्ट के मुताबिक, मेकर्स ने शो के लिए अभी तक एल्विश यादव, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चुम दरांग, सिद्धार्थ निगम, भाविका शर्मा और गौरव खन्ना जैसे स्टार्स को अप्रोच किया है।