Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatron Ke Khiladi 14 में आईं Krishna Shroff, सदमे में भाई टाइगर और पिता जैकी, बोलीं- 'मैं दायरे से बाहर...'

    खतरों के खिलाड़ी 14 (Khatron Ke Khiladi 14 Contestant List) में कौन-कौन शामिल होने जा रहा है इसकी घोषणा कर दी गई है। सबसे शॉकिंग नाम जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) का है। KKK 14 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृष्णा के नाम से पर्दा उठा। कृष्णा ने बताया है कि शो का हिस्सा बनने पर परिवार का कैसा रिएक्शन था।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 19 May 2024 09:27 AM (IST)
    Hero Image
    खतरों के खिलाड़ी 14 से डेब्यू कर रहीं कृष्णा श्रॉफ। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' (Khatron Ke Khiladi 14) सबसे पॉपुलर रियलिटी शोज में से एक है। 13 सक्सेसफुल सीजन के बाद पिछले काफी दिनों से 14वें सीजन की चर्चा हो रही थी। कई नाम भी सामने आये। अब आखिरकार कंटेस्टेंट्स लिस्ट की घोषणा कर दी गई है। एक नाम जानकर हर कोई हैरान है, वो हैं कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिटनेस फ्रीक और एंटरप्रेन्योर कृष्णा श्रॉफ, दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की बेटी और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहन हैं। वह रोहित शेट्टी के रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' (Khatron Ke Khiladi 14 Contestant List) से डेब्यू करने जा रही हैं। कृष्णा का कहना है कि वह इस शो से खुद को इंट्रोड्यूस करना चाहती हैं। बॉलीवुड सितारों के परिवार से आने वालीं कृष्णा ने टीवी से डेब्यू करने का फैसला किया। कृष्णा ने बताया कि परिवार का इस पर क्या रिएक्शन था।

    खतरों के खिलाड़ी 14 को लेकर बोलीं टाइगर की बहन

    कृष्णा श्रॉफ ने डीएनए के साथ बातचीत में 'खतरों के खिलाड़ी 14' का हिस्सा बनने पर कहा, "मुझे इस बात की एक्साइटमेंट है कि लोग अब सिर्फ मुझे देखेंगे कि मैं कौन हूं। बहुत से लोग अभी तक मुझे नहीं जानते हैं। यह दुनिया से मेरा बड़ा इंट्रोडक्शन है। मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जुड़ने की उम्मीद कर रही हूं और इसके जरिए दूसरों को मोटिवेट करने में मदद कर रही हूं।"

    क्यों खतरों के खिलाड़ी 14 का हिस्सा बन रहीं कृष्णा?

    कृष्णा ने आगे कहा, "हर कोई शो पहचान हासिल करने के लिए कर रहा है लेकिन इससे परे मुझे अपने कुछ फैंस, फैंस की मदद करना और उन्हें प्रेरित करना जारी रखना होगा। जो मुझे फॉलो कर रहे हैं, जहां तक मुझे याद है वे हमेशा मुझे और ऊपर देखना चाहते थे, वे चाहते थे कि मैं वहां रहूं, इसलिए मेरी जर्नी का एक बड़ा हिस्सा उनके लिए होगा।"

    krishna shroff

    यह भी पढ़ें- मेकअप के बदले Vicky Jain ने बीवी Ankita Lokhande से करवाया ऐसा काम, वीडियो देख फूटा यूजर्स का गुस्सा

    कृष्णा के डेब्यू पर कैसा था परिवार का रिएक्शन

    टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने बताया कि 'खतरों के खिलाड़ी' का हिस्सा बनने पर उनका रिएक्शन कैसा था। एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि कोई आपको सलाह दे सकता है या आपको इसके लिए तैयार कर सकता है। परिवार सिर्फ सपोर्टर होने के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं। वे अभी भी सदमे में हैं थोड़ा सा, लेकिन मैं हमेशा परिवार की काली भेड़ रही हूं। मैं हमेशा ऐसे काम करता हूं जो दायरे से बाहर होते हैं।"

    Tiger Shroff Sister

    यह भी पढ़ें- 'तुम में वो हर बात है जो...', कुशाल टंडन ने Shivangi Joshi के बर्थडे पर किया ये पोस्ट, कैप्शन में छलका 'प्यार'