Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तुम में वो हर बात है जो...', कुशाल टंडन ने Shivangi Joshi के बर्थडे पर किया ये पोस्ट, कैप्शन में छलका 'प्यार'

    Updated: Sat, 18 May 2024 07:30 PM (IST)

    टीवी एक्टर Kushal Tandon ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड शिवांगी जशी (Shivangi Joshi) को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पोस्ट में कुशाल ने शिवांगी को अपनी गॉर्जियस बताया है। बरसातें एक्टर ने शिवांगी को जो नोट लिखा है उसे देख लोग मान रहे हैं कि वाकई उनके बीच कुछ चल रहा है। जानिए उन्होंने क्या कहा।

    Hero Image
    शिवांगी के लिए कुशाल टंडन ने लिखा प्यारा नोट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुशाल टंडन (Kushal Tandon) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) टीवी सीरियल 'बरसातें' में नजर आये थे। शो में उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को खूब पसंद किया था, धीरे-धीरे उनके ऑफ-स्क्रीन बॉन्ड की भी चर्चा शुरू हो गई। पिछले एक साल से शिवांगी और कुशाल के डेटिंग के कयास लग रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी को साथ में स्पॉट करना उनके चाहने वालों के चेहरे पर स्माइल ला देता है। मगर अभी तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप पर कोई मुहर नहीं लगाई है। वे हमेशा एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं। कुछ समय पहले उनके सगाई की खबरें भी उड़ी थीं, लेकिन बाद में दोनों ने इसे नकार दिया था।

    शिवांगी के बर्थडे पर कुशाल का पोस्ट

    सगाई की खबरों पर फुल स्टॉप लगाने के बाद आज कुशाल टंडन ने शिवांगी जोशी के लिए स्पेशल पोस्ट किया है। दरअसल, आज एक्ट्रेस अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर अभिनेता ने उनके लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है। यही नहीं, कुशाल ने शिवांगी को 'अपनी गॉर्जियस' बताया है।

    मैचिंग टी-शर्ट में दिखे दोनों

    इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीर में कुशाल और शिवांगी कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। दोनों कार के सामने मैचिंग टी-शर्ट में दिखाई दे रहे हैं। कुशाल ने जहां स्वैग दिखाया है, वहीं शिवांगी ने उनके कंधे पर हाथ रखकर पोज दिया है। फोटो के साथ कुशाल ने लम्बा-चौड़ा नोट भी लिखा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by KUSHAL TANDON 🇮🇳 (@therealkushaltandon)

    यह भी पढ़ें- मेकअप के बदले Vicky Jain ने बीवी Ankita Lokhande से करवाया ऐसा काम, वीडियो देख फूटा यूजर्स का गुस्सा

    कुशाल ने शिवांगी के लिए लिखा दिल छू लेने वाला नोट

    कैप्शन में कुशाल ने कहा, "हैप्पी बर्थडे मेरी गॉर्जियस। आज मैं तुम्हें और तुम जिस तरह की अद्भुत इंसान हो, उसे सेलिब्रेट करता हूं। तुम बहुत दयालु, तुम बहुत सौम्य, तुम बहुत परवाह करने वाली हो, तुम बहुत फनी हो, तुम में वह हर बात है जो एक लड़की में होनी चाहिए। मैं धन्य हूं कि तुम मेरी जिंदगी में हो। एक साथ बहुत सारे बर्थडे सेलिब्रेट और खूबसूरत यादों को बनाने के लिए चीयर्स।"

    यह भी पढ़ें- शुरू होने से पहले ही Khatron Ke Khiladi 14 से कटा इस मजबूत कंटेस्टेंट का पत्ता, शो से बाहर हुआ ये एक्टर