Khatron Ke Khiladi 13: केपटाउन में मस्ती करते नजर आए शिव ठाकरे, कंटेस्टेंट्स ने दिखाई शूट लोकेशन की पहली झलक
Khatron Ke Khiladi 13 खतरों के खिलाड़ी 13 के कंटेस्टेंट्स केप टाउन पहुंच चुके हैं। यहां से शिव ठाकरे और रोहित बोस राय ने लोकेशन की तस्वीरों शेयर कीं। फैंस ये देखकर खुश हो गए कि उनके फेवरेट स्टार्स इतनी मस्ती कर रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। एडवेंचर बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' अपने 13वें सीजन के साथ जल्द वापस आ गया है। शो की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन के जंगलों में चल रही है। कंटेस्टेंट्स भी केपटाउन पहुंच चुके हैं और शो का प्रोमो भी शूट हो चुका है। विदेश की खूबसूरत लोकेशन से खिलाड़ियों ने इसकी पहली झलक भी शेयर की है।
खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग हुई शुरू
जैसे ही कंटेस्टेंट्स दक्षिण अफ्रीका पहुंचे, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लोकेशन से पहली तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि प्रतियोगियों ने पहले ही अपने प्रशंसकों को खुश होने का कारण दे दिया है। खतरों के खिलाड़ी में इस बार शीजान एम खान, रोहित बोस राय, शिव ठाकरे, अंजलि आनंद, अर्चना गौतम, रूही चतुर्वेदी, अंजुम फकीह, अर्जित तनेजा, मधुर मौफकीर और नीरा बनर्जी शामिल हैं।
View this post on Instagram
कंटेस्टेंट्स ने शेयर की पहली झलक
जैसे-जैसे प्रतियोगी अपने डर और चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो रहे हैं, उनके प्रशंसक उनका समर्थन कर रहे हैं और शो के प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खतरों के खिलाड़ी 13 के जून के अंत या जुलाई के पहले सप्ताह 2023 में टीवी स्क्रीन पर हिट होने की उम्मीद है।
सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं ये एक्ट्रेस
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 13 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं शिव ठाकरे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिव ठाकरे एक एपिसोड के 6 लाख चार्ज कर रहे हैं लेकिन बता दें शिव ठाकरे शो के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट नहीं हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान की हीरोइन शिव ठाकरे से 2 गुना ज्यादा पैसे चार्ज कर रही हैं। डेजी शाह ने हर एपिसोड के 15 लाख रुपए की मोटी रकम वसूल रही हैं।
अर्चना चार्ज करती हैं इतनी रकम
तो वहीं बात करें अर्चना गौतम की तो अर्चना बिग बॉस के लिए हर हफ्ते तीन लाख चार्ज करती थीं, एक्ट्रेस ने बढ़ती पॉपुलैरिटी को देख अपनी फीस में इजाफा किया है, बताया जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी के लिए अर्चना हर हफ्ते 4 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।