Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shiv Thakare: डुप्लेक्स घर की कीमत में खरीदी गाड़ी, बिग बॉस के बाद यूं चमकी मिडिल क्लास शिव ठाकरे की किस्मत

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 12 May 2023 01:54 PM (IST)

    Shiv Thakare On Becoming Star From Middle Class Man After Bigg Boss 16 शिव ठाकरे अपने अगले रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए रवाना हो चुके हैं लेकिन उनके लिए सबसे पहले और हमेशा बिग बॉस 16 खास रहेगा।

    Hero Image
    Shiv Thakare On Becoming Star From Middle Class Man After Bigg Boss 16, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shiv Thakare On Becoming Star From Middle Class Man After Bigg Boss 16: महाराष्ट्र की शान शिव ठाकरे जल्द रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आएंगे। स्टंट बेस्ड इस रियलिटी शो के लिए एक्टर साउथ अफ्रीका रवाना हो चुके हैं। इस बीच उन्होंने अपने पिछले रियलिटी शो बिग बॉस 16 पर बात की और इसे लाइफ चेंजिंग शो बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब विनर बनने से चूके शिव

    शिव ठाकरे सबसे पहले बिग बॉस 2 मराठी में शामिल हुए थे और विजेता बनकर निकले थे। इसके बाद उन्हें कलर्स टीवी का विवादित शो बिग बॉस 16 ऑफर हुआ। जहां उन्होंने एंटरटेनमेंट का खूब डोज दिया। हालांकि, शिव विनर तो नहीं बन पाए, लेकिन फर्स्ट रनर-अप के पायदान तक पहुंचे थे।

    खरीदी महंगी गाड़ी

    शिव ठाकरे ने अब बिग बॉस 16 को अपना सबसे बड़ा ब्रेक बताया। हाल ही में उन्होंने 30 लाख की कीमत वाली कार टाटा हैरियर (TATA Harrier) खरीदी, जिसे वो दो सेकेंड हैंड गाड़ियों के बाद अफोर्ड कर पाए। शिव ने अपना सपना सच होने के पीछे बिग बॉस 16 को क्रेडिट दिया।

    मिडिल क्लास का आदमी का सपना

    शिव ठाकरे ने डीएनए संग बातचीत में बताया कि एक मिडिल क्लास लड़के के लिए इतनी महंगी कार खरीदना सिर्फ सपना हो सकता, क्योंकि इतने में तो उनके शहर में एक डुप्लेक्स घर मिल जाता है। शिव ने कहा, "बिग बॉस 16 ने मेरी जिंदगी बदल दी। मुझे ज्यादा से ज्यादा काम मिल रहा है और अपने सपने सच कर पा रहा हूं।"

    घर की कीमत में खरीदी गाड़ी

    शिव ने अपनी नई नवेली SUV कार के बारे में बात करते हुए कहा, "एक मिडिल क्लास आदमी का सपना होता है कि खुद की कार हो और फिर 30 लाख की गाड़ी...इतने में तो अमरावती में डुप्लेक्स घर आ जाता है। यहां तक कि मेरा परिवार भी हैरान था।"

    बिग बॉस हमेशा रहेगा खास

    बिग बॉस 16 की तारीफ करते हुए शिव ठाकरे ने कहा, "पहले हम 20-25 किमी की माइलेज देने वाली कार के बारे में सिर्फ सोचते थे और बात करते थे। अब मेरे पास खुद की कार है। ये छोटी -सी खुशी मुझे बिग बॉस 16 के बाद मिली है, जिसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा।"