'खतरों के खिलाड़ी 13' के लिए Shiv Thakare को मिली कितनी मोटी रकम? एक्टर ने अमाउंट को लेकर किया बड़ा खुलासा
Shiv Thakare शिव ठाकरे रियलिटी शो की दुनिया का जाना मान नाम बन चुके हैं। फैंस उन्हें जल्द ही खतरों के खिलाड़ी 13 में देखेंगे जिसके लिए उन्हें मोटी रकम दिए जाने की बात सामने आई है। हालांकि यह कितनी है इस पर शिव ने चुप्पी तोड़ी है।

नई दिल्ली, जेएनएन। रियलटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' इन दिनों फाइनल हुए कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चा में है। शो की शूटिंग बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है। इस बीच कंटेस्टेंट्स को दी जाने वाली रकम को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में कई तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं। ऐसी चर्चा थी कि शिव ठाकरे को 16 लाख ऑफर किए गए हैं। यह रकम सही या नहीं या इस बात में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा खुद शिव ने किया है।
शिव ठाकरे ने 'बिग बॉस 16' में पार्टिसिपेट किया था, और इसी रियलिटी शो के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ। शिव घर-घर में जाना माना नाम बन चुके हैं। इस रियलिटी शो के बाद शिव 'खतरों के खिलाड़ी 13' में खतरनाक स्टंट करने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शो का हिस्सा बनने के लिए उन्हें अच्छी रकम मिली है।
शिव ठाकरे को मिले 10-16 लाख?
हाल ही में शिव ठाकरे ने रेडियो होस्ट और प्रेजेंटर सिद्धार्थ कनन को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में शिव से पूछा गया कि क्या उन्होंने खतरों के खिलाड़ी के लिए 10-16 लाख लिए हैं। इसके जवाब में 'बिग बॉस 16' के फर्स्ट रनर अप ने कहा कि यह बताने की उन्हें इजाजत नहीं है। शिव ने कहा कि वह यह नहीं बता सकते कि उन्हें कितना मिला है, लेकिन जितना भी अमाउंट है, उससे उन्हें अपनी ईएमआई भरने में कोई प्रॉब्लम नहीं होती।
इन कंटेस्टेंट्स से होगा शिव का मुकाबला
शिव ठाकरे के अलावा 'खतरों के खिलाड़ी 13' में अंजुम फकीह, अर्चना गौतम, अंजलि आनंद, शीजान खान, ऐश्वर्या शर्मा, नायरा बनर्जी, रुही बनर्जी और अर्जित तनेजा हैं। शो की ज्यादातर शूटिंग केप टाउन, साउथ अफ्रीका में होगी। वहीं, यह रियलिटी शो कब शुरू होगा इसकी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जून के अंत तक 'खतरों के खिलाड़ी 13' ऑनएयर हो जाएगा। शो को हर बार की तरह रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।