KKK 13 Promo: नायरा बनर्जी को आया डरावना सपना, चैलेंजर बन हिना खान ने मचाया तूफान, देखें वीडियो
Khatron Ke Khiladi 13 Promo रोहित शेट्टी का एक्शन और एडवेंचर शो खतरों के खिलाड़ी 13 दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। अब शो में कई दूसरे स्टार्स चैलेंजर्स के तौर पर कंटेस्टेंट के खतरों के डर को बढ़ाने के लिए आ रहे हैं। फैसल और दिव्यांका त्रिपाठी के बाद अब इस शो में हिना खान कंटेस्टेंट के दिल की धड़कने बढ़ाने के लिए तैयार हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Khatron Ke Khiladi 13 Promo: टेलीविजन का फेमस शो 'खतरों के खिलाड़ी' धीरे-धीरे अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। इस शो में कंटेस्टेंट हर दिन कुछ ऐसा टास्क करते हुए दिखाई देते हैं, जिन्हें देख कर रूह कांप जाती है। अब इस शो में चैलेंजर्स कंटेस्टेंट को कठिन स्टंट करने की चुनौती दे रहे हैं।
अब खतरों के इस शो में टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस हिना खान चैलेंजर्स के तौर पर एंट्री लेने जा रही हैं। इससे पहले फैसल और दिव्यांका त्रिपाठी भी चैलेंजर्स के तौर पर इस शो का हिस्सा बने थे। हिना खान को इस शो में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में, 'खतरों के खिलाड़ी' का एक नया प्रोमो जारी किया गया है। इसमें नायरा बनर्जी, शिव ठाकरे और अर्जित तनेजा के पास आती है और उन्हें अपने बुरे सपने के बारे में बताती हैं।
यह भी पढ़ें: KKK 13: दिव्यांका त्रिपाठी के चैलेंज ने बहाया इस कंटेस्टेंट का खून, एलिमिनेशन से बचने के चक्कर में हुआ जख्मी
जारी किया गया धमाकेदार प्रोमो
मेकर्स ने हिना खान के साथ शिव ठाकरे, नायरा बनर्जी और अर्जित तनेजा को लेकर एक नया प्रोमो जारी किया है। इस प्रोमो की शुरुआत में शिव और अर्जित आपस में बात करते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद नायरा वहां आती हैं फिर दोनों को अपने सपने और आने वाले नए चैलेंजर के बारे में बताती हैं।
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि नायरा कहती हैं उन्होंने उस चैलेंजर को सपने में देखा था, जो सांप के साथ खेल रहा था। उसकी बात सुनने के बाद अर्जित और शिव उस पर हंसने लग जाते हैं और उसे कहते हैं कि यह तेरा सिर्फ एक बुरा सपना है। नायरा उन्हें बताती हैं, लेकिन वह दोनों बिना उसकी बात सुने कमरे से बाहर चले जाते हैं।
इससे पहले भी 'खतरों के खिलाड़ी 13' का एक प्रोमो देखने को मिला था, जिसमें अर्चना गौतम एक स्टंट के लिए चैलेंजर हिना खान के खिलाफ जाती हुई नजर आईं। इसके साथ ही इस हफ्ते के टास्क में जो भी जीतेगा, उसको डायरेक्ट टिकट टू फिनाले मिलने वाला है। उस प्रोमो में हिना खान एक खतरनाक स्टंट को करते हुए नजर आ रही थीं। वहीं, अन्य प्रतियोगी अर्चना को स्टंट जीतने के लिए प्रोत्साहित करते दिखाई दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।